रास्ता खोलो अभियान के तहत पेहल, आमोठ एंव मिर्जापुर में खोले गए रास्ते

खैरथल- तिजारा (देवराज मीणा)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा नवंबर माह में नवाचार खैरथल-तिजारा जिला राजस्व सुधार अभियान शुरू किया गया जिसके तहत जिले के कई वर्षों पुराने रास्तों को खोलकर अभियान को सफल बनाया गया। इसी कड़ी में राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा जिले में रास्ता खोला अभियान पुनः शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी उपखंड में रास्तों पर हुए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।
तहसीलदार मुंडावर लोकेश चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत मुंडावर में पेहल, आमोठ एंव मिर्जापुर के रास्ते खोले गए। उन्होंने बताया कि पेहल गांव में रैम्प बनाकर रास्ते को रोका गया था जिसको हटवाकर रास्ता खोला गया। इसी प्रकार आमोठ गांव में रास्ते पर मिट्टी व रुडी डाल रखी थी जिसमें उसे हटवाकर रास्ता खोला गया तथा मिर्जापुर गांव में बाढ़ लगाकर रास्ता रोका गया जिसको हटवाकर रास्ते को चौड़ा करवाया गया। अतिक्रमण हटाने से लगभग 1600 ग्रामीणों को इन रास्तों का लाभ मिलेगा।
इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की। तहसीलदार ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की शिकायत तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं।






