दो मिनट का मौन- रैली में भारत माता की जय, आतंकवाद मुर्दाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिन्दू समाज खैरथल ने मंगलवार शाम को शहर के किशनगढ़बास रोड स्थित शहीद भगत सिंह चौक से विशाल हिन्दू आक्रोश रैली निकाल हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने हिंदू आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए आतंकवाद की निंदा की। आक्रोश रैली के दौरान सैकड़ों लोग इस्माइलपुर रोड स्थित सहित भगत सिंह सर्किल पर एकत्रित होकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद किशनगढ़बास रोड होते हुए शहीद हेमू कालानी चौक पर पहुंचे जहां सैकड़ों लोगों ने आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रैणागिरी आश्रम संत बालकदास महाराज सहित पहलगाम के सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद हिन्दू आक्रोश रैली मुख्य बाजार, मातोर रोड होते हुए अग्रसेन सर्किल पर पहुंचे। रैली के दौरान सभी युवा भारत माता की जय, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे। इस दौरान समाजसेवी पंकज रोघा, मुखी अशोक महलवानी,रवि चौधरी, मुकेश गुप्ता,प्रताप कटहरा,नत्थूमल रामलानी,विजय बच्चानी,दिनेश माखीजा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, चेतन बच्चानी, बिट्टू चौधरी, पार्षद राजेंद्र चौधरी, गोपालदास पेशवानी, मोहन सिंह खजनानी,हरीश जयवानी, ईश्वर दासवानी,संजय गंगवानी, धर्मदास गनवानी,कृष्णगोपाल गुप्ता, भारत भूषण, नवीन अग्रवाल, विजय पमनानी,चंद्रप्रकाश खजनानी, मनोज गुप्ता,सुनील लालवानी, राजकुमार मंगलानी,सुशील वाधवानी, आकाश चेतवानी सहित आरएसएस, भारतीय सिंधु सभा,विश्व हिंदू परिषद एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।






