40 करोड़ की जमीन मुक्त करवाएगा नगर निगम :फर्जी तरीके से आवंटन कर भू-माफियाओं ने किया था कब्जा

भरतपुर ,राजस्थान (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिक्चर पैलेस से सटी 40 करोड़ की जमीन पर अब नगर निगम अपना कब्जा लेगा। जमीन पर बनी 12 दुकानों पर नगर निगम ने नोटिस चस्पा कर दिए हैं। नगर निगम ने जल्दी से जल्दी दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए हैं।इस जमीन का गलत तरीके से आवंटन किया गया था। जमीन को लेकर कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया है। नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि पिक्चर पैलेस के सामने स्थित नगर निगम की 207 वर्ग गज 5 फीट जमीन का 17 फरवरी 1995 में आवंटन फतहचंद शर्मा को जारी किया गया था। इस जमीन का नामांतरण नगर परिषद के आदेश से 24 अगस्त 2007 को फतहचंद के पुत्र चन्द्रमणि के नाम कर दिया गया। 29 फरवरी 2007 को खांचा भूमि लीजडीड चन्द्रमणि शर्मा के पक्ष में जारी कर दी गई।11 जनवरी 2016 को 76.15 वर्ग गज जमीन कम करते हुए 131.35 वर्ग गज जमीन मनोज शर्मा के नामांतरण कर दी गई।जब यह मामला संज्ञान में आया तो पता चला कि खांचा भूमि का आवंटन राजस्थान नगरपालिका नियम 1974 प्रावधानों का उलंघन करते हुए जारी किया गया था। जिसके बाद मनोज शर्मा को धारा 73(ख) के तहत राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत सुनवाई के लिए नोटिस 22 मार्च 2025 को जारी किया गया था।इसकी सुनवाई 2 अप्रैल 2025 को रखी गई। लेकिन मनोज शर्मा ने बीमारी का कारण बताते हुए सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाते रहे। जिसके बाद अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2025 को रखी गई।तब मनोज शर्मा ने नगर निगम में आकर नोटिस का जवाब दिया। जिसमें यह साफ हुआ कि यह जमीन नगर निगम की है।इसे सिनेमा हॉल चलाने के लिए किराए पर दिया गया था। लेकिन इसका गलत तरीके से आवंटन करवा दिया गया। जिसके बाद नगर निगम ने जमीन पर बनी 12 दुकानों पर नोटिस चस्पा किए और जल्दी से जल्दी दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए।इस जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है।






