हलेड़ दान्थल की खराब सड़क पर एडवोकेट आजाद शर्मा द्वारा लगाई जनहित याचिका पर कोर्ट ने देखा मौका: जल्द मिलेगी आमजनता को राह

Sep 3, 2022 - 15:41
 0
हलेड़ दान्थल की खराब सड़क पर एडवोकेट आजाद शर्मा द्वारा लगाई जनहित याचिका पर कोर्ट ने देखा मौका: जल्द मिलेगी आमजनता को राह

भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल)भीलवाड़ा से ग्राम पंचायत हलेड़, दांथल, जित्याखेड़ी, बतखों का खेड़ा, हासियास, सोलंकियों का खेड़ा, महेशपुरा, गेन्दलिया, ब्राहणों की जित्या, तक के गांवों में आने जाने के रास्ते पर इतने बड़े-बड़े गड्डें है और रोड़ की इतनी हालात खराब है कि उस पर चलना व गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है इस जन समस्या को देखते हुए एडवोकेट आजाद शर्मा ने इस जनसमस्या के समाधान के लिए एडवोकेट आजाद शर्मा ने एक जनहित वाद मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, अधीक्षण अभियंता च्ॅक् व ब्म्व् जिला परिषद् के खिलाफ जनहित वाद न्यायालय श्रीमान् स्थाई लोक अदालत में पेश किया जिस पर आज स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर स्थाई लोक अदालत के सदस्य डाॅ. सुमन त्रिवेदी व गोवर्धन सिंह कावाड़िया PWD के EN रामकुमार एडवोकेट आजाद शर्मा के साथ मौका देखने पहुंचे और स्थानीय गांव वालों की पीड़ा सुनी जिस पर गांवो ने कहा की हलेड़ से लेकर ब्राहणों की जित्या तक सड़क की हालात बहुत ज्यादा खराब है। सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है आये दिन दुर्घटना कारित होती है। जिससे कही लोग बीमारी से ग्रस्त है। कुछ दिन पूर्व ही दुर्घटना होने से तीन लोगांे की मृत्यु हो गई। रिद्धी सिद्धी कृष्ण कुंज के बाहर भी न्यायालय ने मौका देखा वहा जैन परिवार की से बताया की कल बहु जब बच्चे को लेकर आ रही थी तब सड़कों पर खड्डों के काल दुर्घटना होने से बहु के दोनों पैर फैक्चर हो गये साथ ही पूर्व में भी अनेक दुर्घटनाऐ सड़क खराब होने के कारण घटित हो चुकी है।

सड़क की हालात बहुत खराब होने से इस सड़क पर बसें चलती थी वो भी बंद हो गई जिस कारण आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं होता है जिससे बीमार व्यक्ति समय से हाॅस्पिल नहीं पहुंच पाता है कई बार कोई व्यक्ति दुर्घटना से ग्रस्ति हो जाता है तो लोग उस व्यक्ति से मिलने भी नही पहंूच पाते है। विद्यालय के अध्यापक अपनी कार से विद्याालय आ रहा था तब खराब सड़क के कारण कार पलट गई स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मसकत से सुरक्षित बाहर निकाला। विद्यार्थी समय पर अपने विद्यालय एवं काॅलेज में नहीं पहंुत पाता है कही बार तो परीक्षा के समय में देर से पहुंत से परीक्षा से वंचित रह जाता है। सड़क की हालात इतनी खराब है कि स्थानीय लोगों के विवाह नहीं हो का कारण भी बना हुआ है ऐसी खराब सड़क होने कोई भी अपनी पुत्री का विवाह नही करवाना चाहता है। खराब सड़को के कारण जिन लोगों की दुकानें थी वो भी बन्द पड़ी और गांव के सभी युवा बेरोजगार हो गये। और उनकी पीड़ा किसी को नजर नहीं आ रही है। प्रतिदिन गांव वालों को वहा से गुजरने के कारण उनके स्थानीय लोगों को साथ ही उनके वाहनों को भारी नुकसान हो रहा है।
स्थाई लोक अदालत के सदस्य डाॅ. सुमन त्रिवेदी व गोवर्धन सिंह कावड़िया ने मौका देखने पर कहा की वास्तव में सड़क की हालत बहुत खराब है ऐसे में विपक्षीगण व PWD के EN  रामकुमार को निर्देश देते हुए कहा कि तुरन्त उक्त सड़क के गड्डों को भरकर इसको समतलीकरण करे व साथ ही जल्द ही इस रोड़ का निर्माण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। एडवोकेट आजाद शर्मा ने कहा कि ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासी किस प्रकार नारकीय जीवन जी रहे है और लम्बे समय से रोड़ की हालत खराब होने से गांव वालों का जीवन संकट में है ऐसी स्थिति में तुरन्त रोड़ का निर्माण करवाने का साथ ही रोड़ बनने तक गड्डे भरवाकर समतल रोड़ बनवाने का आदेश प्रदान करावें। साथ ही पक्की डामरीकृत रोड़ बनवाने का आदेश जल्द पारित करने का निवेदन किया मौका देखते वक्त गा्रमवासी लोकेन्द्र सिंह, जोगेन्द्रर सिंह, कमलेश भारती, राजु प्रजापत, बालू आचार्य, महावीर शर्मा, महावीर सिंह, राजेश लांगर, सतु पादवा (जाट), ललित जोशी आदि सभी उपस्थित थे। साथ ही सभी ने न्यायालय स्थाई लोक अदालत के सदस्य डाॅ सुमन त्रिवेदी व गोवर्धन सिंह कावड़िया एडवोकेट आजाद शर्मा द्वारा जनससमस्या के निवारण के लिए जनहित में निःशुल्क जनहित याचिका लगाने व आज सड़क मौका देखने आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है