बिना ऋण लिए ही ॠणी बने किसान: जांच करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर की ग्राम पंचायत नैवाड़ी के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपखंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति नैवाड़ी से बिना ॠण लिए ही ॠणी बनाने की जांच करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव ने किसानों को ऋण प्रदान नहीं किया । जबकि किसानों को ऋणी बनाते हुए स्वयं ने राशि हड़प कर ली। किसान बिना ॠण लिए ही डिफॉल्टर घोषित हो गए। जिसके कारण किसानों को पुनः ॠण नहीं मिल पा रहा है ।साल 2018 में बिना ॠण लिए ही कर्ज माफी की सूची में किसानों के नाम आ चुके है। वहीं खाताधारक किसानों को कोई भी सूचना लिखित में नहीं दी जा रही है। उपखंडाधिकारी हेमराज गुर्जर ने ज्ञापन लेते हुए जल्द कार्यावाही करने का आश्वासन दिया ।ज्ञापन देने वालों में सतवीर सिंह नत्थीलाल , नवल, जगराम सहित अनेक किसान मौजूद रहे