राष्ट्रीय पक्षी की जीवन रक्षा कर दिया सच्ची राष्ट्रीय सेवा का परिचय
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी ) बहरोड़ के निकटवर्ती गांव हमजा पुर में बर्ड लवर समाज सेवी सोमदत्त जांटीवाल ने सच्ची समाज सेवा का परिचय दिया है। रविवार सुबह रास्ट्रीय पक्षी मोर दहमी गौशाला के पास पहाड़ की तलहटी में झाडियों के बीच फंसा हुआ था। जिसपर ग्रामीण धर्मवीर की नजर पड़ी तो अपने पड़ोसी सोमदत्त को मौके पर बुलाया तथा समाज सेवी सोमदत्त ने पक्षी को सुरक्षित निकाल कर अपने घर लाकर चुग्गे पानी की व्यवस्था कर एक कमरे में सुरक्षित रखा दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम से सहायक वनपाल प्रेम प्रकाश व रामौतार पहुंचे। जहां सोमदत्त ने मोर को सुरक्षित वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। सोमदत्त पेशे से शिक्षक हैं और पक्षियों के प्रति विषेश लगाव रखते हैं। इस दौरान सा. वनपाल ने बताया कि यह पहली बार नहीं है बल्कि गत महीने भी सोमदत्त ने एक मादा मोर की जान बचाकर हमारी टीम को सोंपा था। एसे लोगों से ही पर्यावरण व वन्यजीव सुरक्षित हैं। साथ ही सोमदत्त का कहना है कि मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है साथ ही अन्य पक्षियों की भी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।