गुडा के जागिरदाला में श्री राधा गोविंद मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा व गौशाला भूमि पूजन कार्यक्रम:कलश यात्रा के आगाज के साथ भागवत कथा का चलेगा आयोजन
बाघोली,झुंझुनू (राकेश सैनी)
गुड़ा ढहर में जागीरदाला ढाणी में नवनिर्मित श्री राधा गोविंद मंदिर की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार से 11:15 बजे शुरू होगा । रमेश चंद उमेश चंद्र शर्मा ने बताया इसी दिन यहां पर राधा-गोविंद गौशाला का भूमि पूजन होगा। इसी के साथ स्वर्गीय श्री मांगीलाल शर्मा व पिता स्वर्गीय श्री नाथू लाल शर्मा की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे गुडा गोपीनाथ मंदिर से श्री राधा गोविंद मंदिर जागीरदाला तक कलश यात्रा निकलेगी । 22 जून से 28 जून तक भागवत कथा आयोजित होगी जिसमें पूज्य अशोक पारीक भैया पुणे वाले कथा व्यास होगे। कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तों के लिए प्रतिदिन प्रसादी और आगमन के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है मंदिर परिसर पर आयोजकों की ओर से तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है शनिवार को शुक्ला यजुर्वेद पंडित कौशलेंद्र शर्मा के सानिध्य में विप्रो ने मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का शास्त्रोंक पूजा अर्चना का शुभारंभ हो चुका हैं । श्री राधा गोविंद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा सीएम सलाहकार राजकुमार शर्मा, रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज, त्रिवेणी धाम के पीठाधीश्वर रक्सपाल दास महाराज कालाकोटा धाम के पीठाधीश्वर बलदेव दास महाराज, बगड़ दादू द्वारा पीठाधीश्वर अर्जुन दास महाराज, फतेहपुर बुद्ध गिरी पीठाधीश्वर दिनेश गिरी महाराज सहित संत महात्माओं और कई जनप्रतिनिधियों का आने का समाचार है। समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि स्वर्गीय श्री मांगीलाल शर्मा व स्वर्गीय श्री नाथू लाल शर्मा की स्मृति में उनके परिजनों ने इस मंदिर का निर्माण कराया है 28 जून को यज्ञ की पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें आसपास के ग्रामीणों व साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। मन्दिर में देवी-देवताओं के चित्रों की पेंटिंग के लिए बाहर से नाम चीन पेंटरो को बुलाया गया है । श्री राधा गोविंद मन्दिर परिसर में श्री राम दरबार भगवान परशुराम शीतला माता लक्ष्मण महाराज श्री शिव परिवार दुर्गा माता सहित कई देवी देवताओं के प्रतिमा भी रखी गई हैं ।