सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ब्लॉक झुंझुनूं के स्टॉफ की मीटिंग बुलाकर किया रिव्यू

झुंझुनूं (सुमेरसिंह राव) सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को सूचना सभागार में ब्लॉक झुंझुनूं के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को बुलाकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने 17 मई से 16 जून तक एक माह तक चलने वाले हाइपर टेंशन जन जागरूकता अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की बीपी की स्क्रीनिंग कर पोजिटिव पाए जाने पर दवाएं शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गैर संचारी रोग तेजी से आम लोगों को शिकार बना रहे है इसके लिए जन जागरूकता बहुत आवश्यक है। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम की प्रगति, डेंगू मलेरिया अभियान की तैयारियों, टीबी कंट्रोल के लिए आगामी 100 दिवसीय कार्य योजना के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में आर सी एच कार्यक्रमों की समीक्षा आर सी एच ओ डॉ दयानंद सिंह, मौसमी बीमारियों और एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह और टीबी कंट्रोल कार्यक्रम की समीक्षा डॉ विजय मांजू ने की। बीसीएमओ डॉ रेखा कुमारी ने सभी संस्थानों को उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना करते हुए कार्यक्रमों में प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बीपीओ कंचन महला सहित सीएचसी पीएचसी प्रभारी एवं स्टॉफ मौजूद रहे।






