महिला को बचाने के चक्कर में ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसा टीटी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) रेलवे स्टेशन पर हड़बड़ी और लापरवाही हादसे का शिकार बना देती है। यात्रियों से एहतियात बरतने की अपील की जाती है लेकिन फिर भी ऐसे हादसे कहीं न कहीं सामने आ ही जाते हैं।ऐसी ही घटना शनिवार को कस्बे के रेलवे स्टेशन पर हुई। यहां ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के दौरान हड़बड़ाहट में एक महिला को बचाने के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच टीटी फंस गया। जिससे उसके एक हाथ की अंगुली कट गई तथा पैर व सिर में चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरथल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जम्मू तवी इंटर सिटी एक्सप्रेस के खैरथल से रवाना होते ही एक यात्री महिला चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी। तभी वहां मौजूद टीटी ने उसे रोका लेकिन महिला ने अपनी जिद के आगे उसकी नहीं सुनी और डिब्बे में चढ़ने लगी। तभी संतुलन बिगड़ गया और वह गिरती उससे पहले ही टीटी महावीर सिंह यादव ने उसे जैसे तैसे डिब्बे में चढ़ा दिया लेकिन प्लेटफार्म पर संतुलन बिगड़ जाने से यादव ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में आ गया। लोगों की चीख पुकार सुन कर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर रैफर कर दिया जहां ट्रोमा सैंटर में टीटी महावीर का उपचार चल रहा है।