अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट फैक्ट्री के बाहर श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन कर विराेध किया प्रकट

Feb 17, 2023 - 01:06
 0
अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट फैक्ट्री के बाहर  श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन कर विराेध किया प्रकट

सिरोही (रमेश सुथार)               


 अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड आदित्य नगर पिंडवाड़ा में माइंस और प्लांट में कार्यरत सभी श्रमिक हड़ताल पर रहे l भारतीय सीमेंट मजदूर संघ जोधपुर संभाग के अध्यक्ष ललित शर्मा एवं अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड इकाई के मुख्य संरक्षक श्री गुलाब सिंह पुरोहित ने संयुक्त रूप से बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंधन ने संगठन के अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड इकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह का स्थानांतरण पिंडवाड़ा से अन्यत्र कर कार्ड पंचिंग रोककर उनका गेट बंद कर दिया था जिसके विरोध में संगठन के अध्यक्ष मनजीत सिंह एवं महामंत्री विदा राम गरासिया ने फैक्ट्री के कारखाना प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर यह आग्रह किया कि वे  मंजीत सिंह का ट्रेड यूनियन गतिविधि के कारण किया गया स्थानांतरण रद्द करें एवं उन्हें कार्य पर तुरंत लेवे l

संगठन के संभागीय अध्यक्ष ललित  शर्मा ने बताया की उपरोक्त पत्र की प्रति राजस्थान सरकार के श्रम विभाग, जिला कलेक्टर सिरोही, पुलिस अधीक्षक सिरोही, मुख्य श्रम आयुक्त दिल्ली, उप मुख्य श्रम आयुक्त अजमेर, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त अजमेर, श्रम आयुक्त राजस्थान, केंद्रीय श्रम मंत्री सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को प्रति प्रेषित की गई l इसके अतिरिक्त संबंधित अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया कि समय रहते  अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड पिंडवाड़ा के प्रबंधन ने यदि इकाई अध्यक्ष मंजीत सिंह का स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया तो श्रम संगठन किसी भी समय आंदोलनत्मक कार्यवाही जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल शामिल है कर सकता है l इसी कड़ी में श्रमिक आक्रोशित होकर एक साथ हड़ताल पर चले गए जिससे प्लांट और माइंस में शत प्रतिशत काम बंद हो गया l आज प्रातः 6:00 बजे ही सभी  श्रमिक एकजुट होकर कारखाना परिसर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठकर नारेबाजी की और सभा का आयोजन किया l

श्रम कल्याण अधिकारी सिरोही गजराज सिंह राठौड़ एवं उप अधीक्षक पुलिस पिंडवाड़ा एवं उप अधीक्षक पुलिस सिरोही पारस राम चौधरी ने हस्तक्षेप कर श्रमिकों को समझाया और प्रबंधन को कहा कि वे श्रमिक नेताओं से तुरंत बात कर समस्या का समाधान करें l प्रबंधन ने मनजीत सिंह के स्थानांतरण आदेश को 4 दिन में रद्द करने एवं पिंडवाड़ा माइंस में ही ड्यूटी ज्वाइन करवाने का आश्वासन दिया l इसके अतिरिक्त गत 15 दिन से ठंडी बेरी माइंस मैं चल रहे श्रमिकों के आंदोलन पर वार्ता कर यह निर्णय लिया की माइंस का संचालन पूर्व की भांति यथावत किया जाएगा एवं दिनांक 1 फरवरी 2023 से पूर्व की स्थिति बहाल रहेगी l श्रमिकों ने  मांगे माने जाने पर स्वागत किया एवं कारखाना में उत्पादन को यथावत बहाल करने का आश्वासन दियl l संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ. गुलाब सिंह पुरोहित ने श्रमिकों को उनके शांतिपूर्ण तरीके से किए गए आंदोलन धन्यवाद दिया l प्रबंधन के साथ आगामी द्विपक्षीय वार्ता 5 दिन के पश्चात रखी गई है जिसमें संगठन की मान्यता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जावेगी l अभी वर्तमान में संगठन द्वारा प्रस्तुत 28 सूत्रीय मांग पत्र पर समझौता कार्रवाई श्रम कल्याण अधिकारी सिरोही के समक्ष विचाराधीन लंबित है जिसमें आगामी बैठक दिनांक 1 मार्च 2023 नियत की गई है l संगठन के अध्यक्ष ललित शर्मा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया है जिनके हस्तक्षेप से समझौता संपन्न हो सका l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................