CET परीक्षार्थियों के लिए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने दो बसों की कारवाई व्यवस्था, छात्रों ने जताया आभार
सिरोही (रमेश सुथार) जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय बस स्टैंड पर बेरोजगार नौ जवान युवक/युवतिया, CET की परीक्षा के लिए उदयपुर परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए सुबह 6 बजें से बस की इन्तजार में भारी तादाद में जमावड़ा बस स्टैंड परिसर में हुआ था लेकिन जो बस 6.30बजे उदयपुर जाने वाली थी वो टायर पंचर हो जाने से वहां तैनात रोडवेज कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बस उदयपुर नहीं जायेंगी।इस पर सभी उपस्थित युवा बेरोजगार संकट में पड़ गए कि 1बजे परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुंचेंगे।
भाजपा नगर महामंत्री रामलाल परिहार द्वारा उस समय बस स्टैंड पर विधार्थियों का जमावड़ा देखकर व इनकी परेशानी मेरे रास नहीं आने से स्थानीय सांसद लुम्बाराम चौधरी को मोबाइल से वार्ता कर परीक्षार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया तो तुरन्त सांसद चौधरी ने मुख्य प्रबंधक से मोबाइल पर वार्ता कर दो बसों की व्यवस्था करवाई तब परीक्षार्थी बस में सवार होकर रवाना हुए अगर समय पर व्यवस्था नहीं होती तो परीक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ होते।
इसके लिए हमारे सांसद महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए कि समय बसों की व्यवस्था कराने में कोई देरी नहीं।साथ ही आबूरोड में भी इस प्रकार की समस्या थी कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जयपुर आया हुआ था उनकी भी व्यवस्था सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा रोडवेज प्रशासन को कहकर करवायी थी । इसलिए दोनों स्थानों पर बसों की व्यवस्था कराने में हमारे सांसद धन्यवाद के पात्र हैं उनकी कार्यशैली से आमजन व पार्टी पदाधिकारी/कार्य कर्ता बैहद खुशी महसूस कर रहे हैं।