विश्व नर्सेज दिवस समारोह संपन्न ,51 नर्सिंग कर्मियों का हुआ सम्मान: झुंझुनूवाला को दिया भीलवाड़ा रत्न श्री अवार्ड
गुरला ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरला:-जवाहर फाउंडेशन नई दिल्ली के निर्देशन में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं राजस्थान नर्सेज यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विश्व नर्सेज दिवस आईएमए हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
संगठन के संयोजक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि 12 मई को भीलवाड़ा नर्सेज संगठन के बैनर तले दोनों संगठनों ने एक साथ मिलकर फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को मनाया ।
लक्की ब्यावट ने बताया कि जिले के 51 नर्सेज कर्मी जिन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉक्टर पवन कुमार ने की और मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान, पीएमओ डॉ अरुण गौड़ थे। एलएनजे ग्रुप के ओएसडी,जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक डॉ देवकिशन सरगरा एवं नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी तथा मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं डीएमएफटी सदस्य मोहम्मद हांरुन रंगरेज एंव नेहा चौरड़िया समाज सेविका एंव पूर्व अध्यक्ष शांति जैन महिला मंडल उपस्थित रहे
जिले में पहली बार दोनों संगठन मिलकर एक साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल दिवस मना रहे हैं भीलवाड़ा नर्सेज संगठन के संयोजक फरीद मोहम्मद रंगरेज एवं लक्की ब्यावट ने संयुक्त बयान में बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोस्टर विमोचन इसी दिन कराया गया। इसी के साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल को माल्यार्पण मचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।आयोजित समारोह में जिले भर के नर्सेज कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला को कोरोना संक्रमण काल में किए गए बेहतरीन प्रबंधन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए क्रमशा: ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त बेड , मास्क, सैनिटाइजर, वैक्सीनेशन के लिए अनुदान तथा जरूरी सामग्री के साथ साथ 600 कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान करने के लिए उन्हें नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से भीलवाड़ा रत्न श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवार्ड को उनके प्रतिनिधि ओएसडी रजनीश वर्मा ने ग्रहण