गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मकराना उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सरकारी निर्देशानुसार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह पूर्वक सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। जहाँ तय हुआ कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। उपखण्ड स्तरीय समारोह नगर परिषद कार्यालय में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। इस दौरान बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह, पंचायत समिति विकास अधिकारी धनसिंह महेचा, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, हाजी नवाब अली रांदड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






