बयाना में खादय विभाग की कार्रवाही,तेल,घी,दूध व मिठाई के लिए नमूने, नमूनो की होगी जांच शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू

Oct 28, 2020 - 02:25
 0
बयाना में खादय विभाग की कार्रवाही,तेल,घी,दूध व मिठाई के लिए नमूने, नमूनो की होगी जांच  शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू

बयाना भरतपुर

बयाना,27 अक्टूबर। बयाना मे ंदीपावली के त्यौहार को देखते हुऐ प्रशासन की ओर से मंगलवार को शुद्व के लिऐ युद्व अभियान के तहत कई प्रतिष्ठानो पर छापामार कार्रवाही कर विभिन्न प्रकार की खादय सामिग्री तेल,घी,दूध,मावा,मिठाई आदि के नमूने लेकर उन्हें सीलबन्द कर जांच के लिऐ भिजवाया गया है। इस कार्रवाही से यहां अवैध व मिलावटी खादय सामिग्री कारोबारियो की नीद उड गई है। कई कारोबारी अपने प्रतिष्ठानो को बन्द कर रफूचक्कर हो गऐ। बयाना उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य व तहसीलदार गिर्राज बंसल व खादय विभाग की टीम कीे इस  छापामार कार्रवाही के दौरान खादय सुरक्षा अधिकारी केशवदेव गोयल, प्रवर्तन अधिकारी महेशमीणा आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान बयानां के कुण्डा तिराहे के निकट हिण्डौन रोड पर स्थित एक दूध डेयरी पर दूध व घी के नमूने लेकर जांच के लिऐ भिजवाऐ गऐ है। इसी प्रकार मीराना रोड पर स्थित एक तेल मिल व पुरानी सब्जी मण्डी रोड स्थित एक घी कारोबारी के यहां भी छापामार कार्रवाही कर उनके यहां से तेल व घी के सैम्पिल लेकर जांच के लिऐ भेजे गऐ है। इसी दिन कस्बे के छोटा बाजार स्थित एक मिष्ठान भण्डार के यहां छापामार कार्रवाही कर उसके यहां भी मिठाई व मावा के नमूने लेकर 20 किलो मिलावटी मावा सीज किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

 बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................