अक्षय पात्र फाउंडेशन ने किए हैप्पीनेस किट वितरित
भीलवाड़ा (राजस्थान/रानू शर्मा,) अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हैप्पीनेस किट वितरण किया जा रहा है इसमें बच्चों की स्वच्छता प्रोटीन ,ऊर्जा व पुस्तिका लेखन सामग्री शामिल है। अक्षय पात्र के विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय नाथद्वारा सराय काशीपुरी में 123 किट बच्चों को वितरण किए गए इस वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुमन शर्मा एवं शिक्षक नरेंद्र शर्मा कुंदन लाल प्रजापत एवं समस्त स्टाफ, वार्ड पार्षद श्रीमती लक्ष्मी सेन, मुकेश सेन, आजाद शर्मा ,महेंद्र विजयवर्गीय ,कमल कुचबन्दा, अक्षय पात्र के दर्शन सिंह, नंद सिंह, मनोज सिंह,निलेश, नरेंद्र प्रजापत एवं अक्षय पात्र की टीम मौजूद रही।