घड़साना में वकील की आत्महत्या से रामगढ़ अधिवक्ताओं में आक्रोश: पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए

दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने सिविल कोर्ट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया

Sep 1, 2022 - 03:59
 0
घड़साना में वकील की आत्महत्या से रामगढ़ अधिवक्ताओं में आक्रोश: पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए

रामगढ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज)  राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में वकील की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । रामगढ़ सिविल कोर्ट में बार संघ के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करें प्रदर्शन किया । दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की । कोर्ट में प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में वकील विजय सिंह ने पुलिस से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली । मृतक वकील ने इलाके में बड़े नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था । इसी मामले को लेकर थानाधिकारी मदन विश्नोई सहित छह पुलिसकर्मी ने वकील विजय सिंह के साथ थाने पर प्रताड़ित करते हुए मारपीट की थी । इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था । पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली । पूरे राजस्थान में इस मामले को लेकर अधिवक्ता में भारी आक्रोश है । रामगढ़ कस्बे में भी सिविल कोर्ट बार संघ के अधिवक्ताओं ने वकील मृतक विजय सिंह के लिए 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी । उसके पश्चात सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया । सरकार से मांग की थी वकील के परिवार में दो व्यक्तियों को सरकारी नौकरी दी जाए और 1 करोड़ रुपए की पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाए । अपराध में लिप्त दोषी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए । इस मौके पर एडवोकेट राजकुमार यादव, दिनेश शर्मा, सियाराम गुर्जर, रोहिताश सैनी, राकेश यादव, लाखन शर्मा, जगदीश थीरान, संजय, गोल्डी, मोहित जैन, इत्यादि अधिवक्ता मौजूद थे ।

अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में वकील विजय सिंह ने पुलिस से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली । मृतक वकील ने इलाके में बड़े नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था । इसी मामले को लेकर थानाधिकारी मदन विश्नोई सहित छह पुलिसकर्मी ने वकील विजय सिंह के साथ थाने पर प्रताड़ित करते हुए मारपीट की थी । इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था । पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली । पूरे राजस्थान में इस मामले को लेकर अधिवक्ता में भारी आक्रोश है । रामगढ़ कस्बे में भी सिविल कोर्ट बार संघ के अधिवक्ताओं ने वकील मृतक विजय सिंह के लिए 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी । उसके पश्चात सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया । सरकार से मांग की थी वकील के परिवार में दो व्यक्तियों को सरकारी नौकरी दी जाए और 1 करोड़ रुपए की पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाए । अपराध में लिप्त दोषी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है