ACBEO और प्रधान ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण: बच्चों का शैक्षिक स्तर मिला कमजोर, संस्थाप्रधानों को सुधार करने के दिए निर्देश
रामगढ (अलवर ,राजस्थान/राधेश्याम गेरा ) पंचायत समिति प्रधान नसरु खान ने अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी के साथ अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें दो स्कूलों के बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर पाए जाने पर संस्था प्रधानों को सुधार करने के निर्देश दिए गए। पंचायत समिति प्रधान नसरु खान ने अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी के साथ अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।जिनमें से राजकीय उच्च प्राथमिक लोहरवाडा़ ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवजका बास ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ड़हर वाला बास , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोरेटी पहाड, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंदू का बास के उच्च माध्यमिक विद्यालय साडोली और कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय साहडोली, राजकिय माध्यमिक विद्यालय देगी का बास और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरोली आदी विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक मंदू का बास और राजकीय उच्च प्राथमिक दहर वाडा़ विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। इस पर प्रधान नसरु खान द्वारा शाला प्रधानाध्यापकों को शिक्षा के स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
प्रधान नसरु खान ने बताया यह दहरवाला बास में अध्यापक राजनीति करते हैं बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नही दे रहे थे इसलिए दे अध्याफकों को एपीओ कर सीबीईओ आफिस में बुला रखा है अभी और अध्यापकों पर भी कार्यवाही की जाएगी। निरिक्षण के दौरान प्रधान नसरु खान के साथ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी सरपंच आंसू खान, सरपंच बलबीर सिंह गुर्जर, सरपंच कुंदन लाल, डायरेक्टर कृपा राम,भप्पू खान, शाहिद खान, इंसाफ खान आदि मौजूद रहे