थानागाजी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में रसायन शास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषय को खोलने की मिली मंजूरी

Aug 3, 2020 - 03:18
 0
थानागाजी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में रसायन शास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषय को खोलने की मिली मंजूरी

सकट अलवर

सकट 2 अगस्त थानागाजी विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा के प्रयासों के चलते राज्य सरकार ने देर रात राजकीय महाविद्यालय थानागाजी में स्नातकोत्तर में रसायन शास्त्र विषय एवं राजनीति विज्ञान विषय को इसी सत्र में संचालित करने के आदेश जारी कर दिए है । विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की राज्य सरकार के समक्ष बजट घोषणा 2020 - 21 में थानागाजी के राजकीय महाविद्यालय को विज्ञान संकाय से स्नातकोत्तर करने की माँग रखी गई थी , जिसकी घोषणा उसी बजट में मुख्यमंत्री महोदय ने कर दी थी , लेकिन वित्तीय स्वीकृति की वजह से अभी तक यह घोषणा पूरी नही हो सकी थी। विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया कि देर रात राज्य सरकार ने थानागाजी महाविद्यालय में पीजी विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र एवं कला संकाय में राजनीति विज्ञान विषय का संचालन इसी सत्र 2020 में प्रारम्भ करने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है । इन दोनों संकायो में इसी सत्र में विद्यार्थी प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकेंगे ।इस घोषणा से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा एवं उच्च अध्ययन के लिए अलवर - जयपुर जाने की आवश्यकता नही रहेगी। इससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा एवं आम छात्रों को लाभ मिलेगा।विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी का आभार जताया है ।

 संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow