आसिफ़ अली बने रेडियोग्राफर सोसायटी नागौर के जिलाध्यक्ष

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। सोसाइटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट संगठन द्वारा उप जिला चिकित्सालय मकराना में कार्यरत सहायक रेडियोग्राफर आसिफ अली को सोसायटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट संगठन में नागौर जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। सोसायटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष वकी अहमद के द्वारा संघठन में ये नियुक्ति की गई है। आसिफ़ अली का नागौर जिला अध्यक्ष बनने पर अस्पताल के समस्त स्टाफ के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आसिफ़ अली ने उनका मनोनयन करने के लिये प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया एवं संघटन में पूरी ईमानदारी एवं निष्टा से कार्य करने की शपथ ली। गौरतलब है कि सोसाइटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट संगठन रेडियोग्राफर सँवर्ग को विशेष दर्जा देने एवम सँवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने तथा आमजन में रेडीयेशन विषय को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रही है।






