गुढ़ागौड़जी भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद सभा का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) झुंझुनू जिले को राजस्थान भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूरजगढ़ व उदयपुरवाटी को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी दिलाने की बहुत बड़ी सौगात प्रदान की है l दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में इस बात को लेकर लोगों में बहुत बड़ी खुशी है l कुंभाराम लिप परियोजना के पानी के लिए झुंझुनू की पूर्व सांसद संतोष अहलावत एवं उदयपुरवाटी भाजपा के पूर्व विधायक एवं किसान नेता शुभकरण चौधरी के प्रयास आखिर रंग ले ही आए l
इन दोनों ही नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी की मांग की थी l शनिवार को गुढ़ागौड़जी भाजपा कार्यालय में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद सभा का आयोजन रखा गया था l जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से भी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गुढ़ागौड़जी पहुंचे वहां धन्यवाद सभा का आयोजन रखा गया था जिसमें राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया सहित ग्रामीण अंचल के लोगों ने भाजपा के पूर्व विधायक एवं किसान नेता शुभकरण चौधरी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया l
समाजसेवी मदनलाल भंवरिया ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के माध्यम से कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी लाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है l भावरिया के अनुसार कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा तो पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी l इस दौरान बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी , मनसी रम कुड़ी ,राकेश मटोलिया ,श्रीराम बड़सरा, ताराचंद बड़सरा सहित कई लोगों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया l






