रैफरल चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओ और बदहाल चिकित्सा सेवाओं के विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Sep 8, 2021 - 14:37
 0
रैफरल चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओ और बदहाल चिकित्सा सेवाओं के विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) भारतीय जनता युवा मोर्चा के  कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में  ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय  में व्याप्त अव्यवस्थाओ और बदहाल चिकित्सा सेवाओ के विरोध में चिकित्सालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलौत का पूतलाँ फूंका ।
 भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शर्मा ने का कहना है डीग का रैफरल चिकित्सालय सरकारी आकड़ो में 75 बेड का है। लेकिन मोके पर 50 बैड भी उपलव्ध नही है । सोनोग्राफी मशीन है लेकिन सोनोलॉजिष्ठ के अभाव में करीब 3-4 महीने से  सोनोग्राफी बन्द पड़ी है। जिसके कारण लोगो को गर्भवती महिलाओ को 1500 रुपये में गाड़ी कर सोनोग्राफी कराने के लिए भरतपुर ले जाना  पड़ रहा है।जंहा उन्हें  निजि लैवो पर  500-600 देकर सोनोग्राफी करवा नई पड रही है। चिकित्सालय में एस एन सी यू वार्ड है मशीन है लेकिन नर्सिन स्टाफ के कारण बन्द पड़े है, आँपरेशन थियेटर है लेकिन कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जन का पद बिगत 5 बर्षो से अधिक समय से रिक्त होने के कारण यंहा सर्जरी का कार्य बंद पड़ा है, मदर मिल्क बैंक है वह भी बंद पड़ा है।दो -दो दंत रोग चिकित्सक है। लेकिन चिकित्सालय में दांतो की आर सी टी नही होती दोनों चिकित्सक रोगियो को अपने निवास पर बुला कर मोटा पैसा लेकर आर सी टी करते है ।  एक्सरे मशीन है जो अक्सर खराब रहती है लोगो को निजी लैबो पर 250 रुपये खर्च कर एक्सरे कराना पड़ता है। अभी-अभी राजस्थान सरकार ने काँमा में ट्रोमा सेन्टर खोलने की धोषणा की है। कमजोर राजनैतिक प्रतिनिधित्व के चलते डीग में खुलने वाला ट्रौमा सेन्टर नगर चला गया, नदबई में भी सरकार ने ट्रौमा सेन्टर खोलने की धोषणा की गई है, जबकी ड़ीग भरतपुर जिले में सबसे बड़ा और सबसे पुराना उप खंड है। भाजयुमो अध्यक्ष शर्मा का आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा डीग के साथ विकास के मामले में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । जबकि डीग कस्बा और  आस -पास करीब  150 गाँवो की जनता चिकित्सा सुविधाओ के लिए एकमात्र रेफरल चिकित्सालय पर निर्भर है। डीग के रेफरल चिकित्सालय में मेडिसन, सर्जरी ,ईएनटी ,महिला रोग ,बाल रोग और नेत्र रोग चिकित्सको के पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। चिकित्सालय में सीबी नोट थ्री मशीन थी ।जिससे क्षय रोग की जाँच होती थी । उसे भी आधिकारियों ने मनमानी कर  भरतपुर मंगा लिया। शर्मा का आरोप है कि डाँक्टर ओ पी डी में नहीं बैठ कर अपने घरों पर फीस लेकर चिकित्सा करते है । इसके लिए डाँक्टरों का ड्यूटी चार्ट चिकित्सालय में लगा होना चाहिए।  भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शर्मा का कहना है कि भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने  डीग हाँस्पीटल की समस्यायों को लेकर पहले भी कई बार जनआन्दोलन किये है लेकिन फिर भी प्रशासन पर उनका कोई भी असर नहीं पड रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीध्र इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अबकी बार भाजयुमो द्धारा कस्बे के लोगो को साथ मे लेकर बाजार बन्द कर धरना प्रदर्शन किये जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी  इस मौके पर भगवान दास उपसरपंज बदनगढ, रामहरि गुर्जर, सुरेश सिंह, भगवान बंसल, गोला बलवीर सैनी, राज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................