ग्राम पंचायत मैनपुरा में लगा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने किया औचक निरीक्षण

Oct 29, 2021 - 23:09
 0
ग्राम पंचायत मैनपुरा में लगा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने किया औचक निरीक्षण

उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव)  चंवरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुरा में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में 51 पट्टे जारी किए गए। राजस्व ग्राम मैनपुरा में आबादी भूमि के विस्तार हेतु उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय से राजस्व गांव हीरवाना को जोड़ने वाले रास्ते के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम व एडीएम के समक्ष मांग रखी कथा आवेदन प्रस्तुत किया। हीरवाना के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पंचायत मुख्यालय पर पहुंचने के लिए तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि सीधे रास्ते से जुड़ने के बाद मैनपुरा से राजस्व गांव हीरवाना की दूरी 500 मीटर ही होगी।

उन्होंने बताया कि विशेषकर पढ़ने वाले बच्चों को रास्ते की समस्या से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ शिविर में गढ़ला कलां आरा मशीन से मैन गुवाड़ में जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के लिए भी आवेदन दिया गया। शिविर में 22 विभागों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुना गया एवं परिवेदनाओं के आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अधिकारी और कर्मचारियों को शिविर में जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार सोनू आर्य, विकास अधिकारी बाबूलाल रेगर, प्रवर्तन निरीक्षक रामनिवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंवरा के प्रभारी डॉ अमित नायक, डॉ दीपक जांगिड़, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, युवा नेता संजय सिंह गुढ़ा, सरपंच नीलम चौधरी, गिरदावर रामनिवास सर्वा, पटवारी सुमेर सिंह, मनोज देवी, डीएफओ राजेंद्र सिंह हुड्डा, बीएलओ ताराचंद चोपड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................