शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए खेलना जरूरी -जाट

भीलवाड़ा की मनीषा, व अभिषेक ने जीता गोल्ड

Oct 29, 2021 - 23:12
 0
शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए खेलना जरूरी -जाट

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 66 वी राज्य स्तरीय पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता  के अंतिम दिन हुए रोमांचक मुकाबले,  67 किलो में अमित झुंझुनू प्रथम, करण खोखावत द्वितीय, रमेश गुर्जर जयपुर, व संजय सीकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,वही 82 किलोग्राम भार मे राहुल गुर्जर झुंझुनू,प्रथम सहदेव अजमेर द्वितीय व पवन डूंगरपुर व आदित्य कोटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,65 किलो फ्री स्टाइल में  नवीन अजमेर प्रथम निर्मल विश्नोई द्वितीय  प्रशांत डूंगरपुर व परमेन्द्र भरतपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 125 किलो भार वर्ग में अभिषेक गुर्जर भीलवाड़ा प्रथम, सौरभ  भरतपुर द्वितीय व गुरुप्रीत तृतीय स्थान पर रहे वही जर्क में 55 किलो में शिवानी भरतपुर, गीतिका भीलवाड़ा द्वितीय व दीक्षा कोटा,व मोनिका प्रताप गढ़ ने तृतीय,59 किलो भार वर्ग में  मनीषा माली भीलवाड़ा प्रथम ,निखिता शर्मा चित्तौड़ द्वितीय व राज श्री  आर डब्ल्यू ए अजमेर ने तृतीय,130 किलो  अशोक भरतपुर प्रथम, धीरज भीलवाड़ा द्वितीय व चिराग पंचोली ने तृतीय स्थान प्राप्त अजमेर जयपुर भीलवाड़ा, कोटा करोली अलवर झुंझुनूं सहित पूरे प्रदेश के, के सैकड़ों पहलवानों ने मल युध्द के दंगल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।  जयपुर भरतपुर व भीलवाड़ा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो के तहत  पुरस्कार रखे गए थे।  कुश्ती का खेल विलुप्त ना हो आयोजन के संरक्षक पन्ना लाल चौधरी ने सफल आयोजन के लिये सभी अतिथियों, प्रदेश भर से आये हुए कुश्ती के पहलवानों, कोच व प्रभारियों सहित स्थानीय नागरिकों के प्रति अाभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किये जाने के लिए मजदूर संघ सदैव तत्त्पर रहेगा। ताकि कुश्ती का खेल विलुप्त ना हो। नए पहलवानों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम में सैकड़ों पहलवानों ने मल युध्द के दंगल में भाग  लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई,

हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए:

 मुख्य अतिथि विधायक राम लाल जाट ने सभी विजयी पहलवानों का उत्साह वर्धन करते हुये उन्हे जीत की बधाई दी।जाट ने कहा की शरीरिक एव बौद्धिक विकास के लिए खेलना जरूरी है, खेल में हारने वाले प्रतिभागियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। हारने वाले अच्छी कोशिश करके जीत सकते हैं। खेल में हार-जीत लगा रहता है। अच्छा प्रदर्शन कर आने वाले खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए  जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलो के प्रति जागरूक है सरकार ने ग्रामीण प्रतिभाओ को निखारने के लिए मिनी ओलम्पिक की शुरुआत की है जो एक सराहनीय कदम है। इस दौरान कुश्ती कोच व कुश्ती के खिलाड़ियों न विभिन्न भत्ता नही मिलने का ज्ञापन दिया, जिस पर जाट ने तुरंत खेल मंत्री अशोक चांदना को व्हाट्सएप मेसेज कर इसकी जानकारी दी जिस पर मंत्री चांदना ने इसके लिए आश्वस्त किया,समापन के अंत मे पत्रकारों,व उद्धमियो को पगड़ी व मोमेंटो देकर व खिलाड़ियों को प्रथम व स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पदक व चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया इस दौरान एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा,गो भक्त व व्यवसायी अशोक कोठारी, देबी लाल गुर्जर  सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे,

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................