मुख्यमंत्री गहलोत पेश कर रहे पेपरलेस बजट, जाने क्या क्या हुई नई घोषणाएं, क्या मिली नई सौगात

Feb 24, 2021 - 17:26
 0
मुख्यमंत्री गहलोत पेश कर रहे पेपरलेस बजट,  जाने क्या क्या हुई नई घोषणाएं, क्या मिली नई सौगात

जयपुर (राजस्थान) सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का बजट शुरू, कोरोना के दौर में बजट से आस लगाए बैठी है प्रदेश की जनता।

शिक्षा और खेल पर बजट का फोकस फोकस। 
TSP क्षेत्रों का भी रखा जा रहा ख्याल। स्टेडियम, महाविद्यालय और स्कूल क्रमोन्नत की होंगी घोषणाएं।

गहलोत ने मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने की अगवानी में खोला बजट का पिटारा 

मुख्यमंत्री गहलोत पेश कर रहे पेपरलेस बजट

 

11.07AM

शेष 25 ज़िला मुख्यालयों में नर्सिंग महाविद्यालय खोलने की घोषणा

पब्लिक हेल्थ पर फोकस, सभी 7 संभागीय मुख्यालयों पर

पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे-गहलोत

'1000 हजार रुपये प्रदेश के गरीबो को मिलेंगे','इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा

प्रदेश में सभी आमजन को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपये तक कैशलैस बीमा योजना लागू की जाएगी

बाड़मेर ,दांतारामगढ़,जैसलमेर, सपोटरा, जोधपुर ,करौली,नागौर सहित 20 नए पीएचसी खोले जाएंगे 

'सभी सातों संभागीय मुख्यालय पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे'
'चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए घोषणा

 

11:19 AM

निर्धन परिवारों को भी आगामी वर्ष में एक -एक हज़ार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा 
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने की घोषणा
विकास की गति को दोबारा से पटरी पर लाया जाएगा 

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हमारा नारा है ..कि पहला सुख निरोगी काया 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान मॉडल ऑफ हेल्थ लागू किया जाएगा
आयुष्मान योजना के तहत एनएसएफए के अलावा संविदा कर्मियों को भी शामिल किया जाएगा

इस योजना में कैशलेस इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का इलाज संभव हो सकेगा


मुख्यमंत्री  निशुल्क जांच योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा

अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र बनेगा

विधायक अपने अपने क्षेत्र में 1-1 सीएचसी का चयन कर मॉडल सीएचसी स्थापना करें-गहलोत

11:20 AM

जोधपुर,अजमेर,झालावाड़,भरतपुर में 25 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे

चिकित्सा के क्षेत्र में CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, '1000 आयुर्वेदिक औषधालय को किया जाएगा विकासित'

11:23 AM 

1000 आयुर्वेदिक औषधालय को विकसित किया जाएगा,हेल्थ वेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित किया जाएगा,हर विधायक अपने क्षेत्र में एक CHC का चयन करें,जिसे मॉडल CHC विकसित किया जाएगा

चिकित्सा के क्षेत्र में CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा,मेडिकल के बाद अब हर जिले में नर्सिंग कॉलेज

 

11:24 AM 

बड़ी घोषणा- बाड़मेर में 360 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।

हेल्थ वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे।

11:25 AM 

जयपुर :-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

डायरेक्ट्रेट ऑफ फ़ूड सेफ्टी बनाये जाने की घोषणा

सिलिकोसिस बीमारी पीड़ितों के लिए बजट

एक्सीडेंट में निधन के मामलों पर संज्ञान

जीवन बचने वाले व्यक्ति को 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र जीवन ज्योति योजना के तहत

पीपीपी मोड़ पर इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम लागू किया जाएगा

आगामी वर्ष में 40 अन्य पीएचसी को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर में क्रमोन्नत करने की घोषणा

 

11:26 AM

महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोले जाएंगे

चिकित्सा के क्षेत्र में CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, 'भीलवाड़ा में नए अस्पताल का ऐलान'

'राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र की होगी स्थापना', 'विधायकों ने एक करोड़ विधायक निधि हेल्थ इन्फ्रा पर खर्च करने का एलान

11:28 AM
लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी, प्रदेश में सभी को स्वास्थ्य का अधिकार देने का लक्ष्य

शांति और अहिंसा निदेशालय बनाने की घोषणा

महात्मा गांधी और उनसे जुड़ी पाठ्य सामग्री पुस्तकालयों में होंगी

8870 पुस्तकालयों को बढ़ाकर 15 हज़ार से ज़्यादा पुस्तकालय किये जायेंगे

चिकित्सा के क्षेत्र में CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा,'बाड़मेर में 365 बेड वाला अस्पताल' 'भरतपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल'


11:29 AM 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा: मनरेगा में 200 दिन का रोजगार मिलेगा

मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण, इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे, 1200 नए स्कूल खोले जाएंगे
प्रदेश में 100 राजकीय विद्यालय क्रमोन्नत होंगे

11.33AM
बजट की सबसे की बड़ी घोषणा- सड़क हादसे में घायल को पहुंचाने पर 5000 प्रोत्साहन राशि।
850 रुपए प्रीमियम पर 5 लाख की चिकित्सा सुविधा मिलेगी

हर परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा सुविधा मिलेगी


11:35 AM
इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे, 1200 नए स्कूल खोले जाएंगे:

जयपुर में राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड लर्निंग की घोषणा

 200 करोड रुपए की लागत से बनेगा सेंटर 

रोबोटिक्स और एडवांस मशीन लर्निंग की दी जाएगी शिक्षा

विद्या संबल योजना भी शुरू की जाएगी

5000 की आबादी वाले गांव में इंग्लिश मॉडल स्कूल खोलने की घोषणा

100 स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा

उदयपुर और जोधपुर में नेचुरोपैथी के कॉलेज खोले जाएंगे।

11:37 AM
"मिलावट" रोकने के प्रति सीएम गहलोत गंभीर

CM गहलोत सरकार का हेल्थ बजट ! डायरेक्ट्रेट ऑफ फूड सेफ्टी की घोषणा,फूड सेफ्टी के लिहाज से डेडिकेटेड डायरेक्टर की होगी पोस्ट।
 
प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का बढ़ेगा दायरा, सीएम गहलोत की 30 नए पीएचसी खोलने की घोषणा

11:43 AM  
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा: प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि बार बार वेरिफिकेशन के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़े। 

विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जयपुर में 200 करोड़ की लागत से राजीव गांधी तकनीकी संस्थान खोलने की घोषणा

प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा तोहफा,,,रोडवेज में मिलेगी उन्हें निशुल्क यात्रा की सौगात

आईपीएल मैचों के लिए जोधपुर के बरकतउल्ला स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाएगा

किसानों के लिए सीएम की बड़ी घोषणा:- कृषि बजट होगा अलग से पेश

16000 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण किसानों को दिए जाएंगे

पशुपालकों और मत्स्यपालकों को भी शामिल किया जाएगा

3 लाख कृषकों को बायो फर्टिलाइजर निशुल्क दिए जाएंगे

उर्वरक,बीज की उपलब्धता करवाई जाएगी

11:45AM 
दिवंगत 4 नेताओं के नाम पर कन्या महाविद्यालय की घोषणा, राजसमंद में बनेगा किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय

स्टूडेंट्स को किताब और ड्रेस फ्री, स्टार्टअप को 5 लाख की मदद; छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ तक की ब्याज सब्सिडी
 
मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण 50,000 किसानों को सोलर पंप और,अन्य 50,000 किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण :- 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी,पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुरू की जाएगी

जिलों में मिनी फूड पार्क स्थापित होंगे, 1000 किसान सेवा केंद्रों की स्थापना होगी
 
50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की जाएगी, खेलों का वर्तमान विकसित करने के लिए भी घोषणा

प्रदेश में खोले जाएंगे ध्यानचंद स्टेडियम

प्रत्येक ब्लॉक में खोले जाएंगे खेल स्टेडियम,राजसमंद व प्रतापगढ़ में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा
 
11:57 AM
बिजली के बिल अब एक महीने की जगह 2 महीने से आएंगे

108 की तर्ज पर गायों मवेशियों के लिए 102 मोबाइल वैन शुरू करने की घोषणा

गायों को चिकित्सा सुविधा के लिए निशुल्क एम्बुलेंस योजना

12:00 PM  
आपातकालीन पशु चिकित्सा के लिए मोबाइल वैन 102 सेवा

पशु चिकित्सा केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा: 

औद्योगिक क्षेत्र से वंचित 147 उपखंड में से प्रथम चरण में 64  उपखण्डों को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने की सीएम ने घोषणा जिसमें बाड़मेर जिले के गडरा रोड, शिव, चौहटन, बायतु, धोरीमन्ना उपखंड शामिल हैं।
 
ग्रेटर भिवाड़ी उन्नत टाउनशिप बनाई जाएगी

यह टाउनशिप मील का पत्थर साबित होगी,राजस्थान के औद्योगिक परिवेश में मील का पत्थर साबित होगी,इसमें 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा

प्रदेश में एक लाख किसानों को मिलेंगे बिजली कनेक्शन, 50 हजार सोलर पम्प और 50 हजार सामान्य कनेक्शन

ग्रेटर भिवाड़ी इंडिस्ट्रीयल कॉरिडोर की नोएडा की तर्ज पर स्थापना होगी

मारवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की घोषणा

राजस्थान फाउंडेशन के सहयोग से जयपुर में राजस्थान इन्वेस्टर्स सम्मिट का आयोजन किया जाएगा

फ़िन टेक पार्क फाइनेंशियल पार्क बनाने की घोषणा

जोधपुर में बायोटेक फार्मा सेंटर स्थापित किया जाएगा
12:07 PM 
₹1500000 तक के कार्य बिना टेंडर के दिए जा सकेंगे

कक्षा 1 से 4 तक के विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति 500 और 600 रुपये करने की घोषणा

12:09 PM
परीक्षा देने के लिए रोडवेज में फ्री यात्रा

12:12PM 
शिक्षा क्षेत्र स्कूलों में ड्रेस व किताब मुफ्त देने की घोषणा
राजकीय स्कूल में कक्षा 8 के स्टूडेंट्स को ड्रेस फ्री
5वीं तक किताब फ्री दी जाएगी
खुलेगी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल
करीब 1200 खोली जाएगी नई स्कूल
600 राजकीय स्कूलों में खोला जाएगा कृषि संकाय
5000 की आबादी वाले सभी गांव में खोले जाएंगे महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल
25 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे

SC/ST के विकास के लिए विशेष राजस्थान पैटर्न लागू, इसके तहत कानून बनाया जाएगा, SC/ST/MBC, ओबीसी और, ईडब्ल्यूएस के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लागू होगी
मुख्यमंत्री ने की नवीन सड़क राज्य नीति की घोषणा 
मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे

12:15 PM
सेनेटरी नैपकिन सभी महिलाओं को आवश्यकता अनुसार निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा
 सभी जिलों में होगा सड़क निर्माण,  7057 किलोमीटर लंबी सड़कों को सम्मिलित करना प्रस्तावित
प्रत्येक नगर निगम की 30 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत
प्रत्येक नगर परिषद की 20 किलोमीटर सड़क, 
नगर पालिका की 10 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत

12:25 PM
नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब की तर्ज पर जयपुर में खुलेगा क्लब
जयपुर में खुलेगा कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब-गहलोत
जयपुर में 700 करोड़ रुपये लागत से विकास कार्य होंगे,  सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य होंगे
सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों को डामर की सड़क से जोड़ा जाएगा
ग्रामीण बस सेवा नए वाहनों के साथ शुरू करने की घोषणा

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा:-  पाक विस्थापितों को लेकर की घोषणा
 1700 पाक विस्थापितों को मिलेंगे आवास
 102 करोड़ की लागत से जोधपुर के गांव चौखा में मिलेंगे आवास
 ग्रामीण बस सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा
 राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा फिर से होगी शुरू


12:39:PM
 पाक विस्थापितों के लिए आवास सुविधा की घोषणा
नए वाहनों के साथ ग्रामीण बस सेवा दोबारा शुरू की जाएगी,6000 ग्राम पंचायतों को परिवहन सेवा से जोड़ा जाएगा,प्रतापगढ़,करौली,जैसलमेर और बारां में ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन देने के लिए योजना
जल जीवन मिशन के तहत 2000000 घरों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा,जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगामी वर्ष में 476 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे
जयपुर के पृथ्वीराज नगर में जलप्रदाय योजना पर ₹41 करोड़ खर्च होंगे,भीलवाड़ा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 248 करोड़ खर्च किए जाएंगे

12:41 PM
 खेती की बिजली के लिए नई विद्युत वितरण कंपनी बनाई जाएगी,   इसमें एक के बजाय 2 महीने में बिजली बिल भेजे जाएंगे
50000 किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे,  ईस्टर्न कैनाल योजना को लेकर बोले CM
कहा वसुंधरा राजे यह योजना आपने बनाई थी,हम उस योजना को आगे बढ़ा रहे है,आप सभी मदद करे,हमारी सरकार थी तब मैं रिफायनरी के लिए पीछे पड़ा थीअब केन्द्र में आपकी सरकार है ऐसे में आप सभी को पीछे लगना पड़ेगा
कैशलेस बीमा से कवर होगा हर परिवार: गहलोत सरकार राजस्थान के हर परिवार को देगी कैशलेस बीमा, देना होगा 850 रुपए का प्रीमियम

1:10 PM
विमंदित बच्चों को दी जाने वाली अनुदान राशि को दोगुना करने की घोषणा।
नेहरू बाल संरक्षण के तहत बाल नशा मुक्त केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
पर्यटन कोष में 500 करोड़ का प्रावधान
राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा
कैशलैस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे
शेष 25 ज़िलों में भी नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगे
जिसके बाद प्रत्येक जिले में हो जाएगा नर्सिंग कॉलेज
पब्लिक हेल्थ के मद्देनजर संभाग मुख्यालय पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे
पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61 जांचें होंगी,  ज़िला अस्पतालों में 133 जांचें निशुल्क होंगी
महात्मा गांधी अस्पताल और सीकर में नए अस्पताल खुलेंगे


1:15PM
राजस्थानी फिल्मों के निर्माण पर 25 लाख रुपए का इंसेंटिव दिया जाएगा
राजस्थानी फिल्मों में जीएसटी पर शत प्रतिशत छूट होगी
फिल्मसिटी निर्माण के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग भी दी जाएगी
नेहरू यूथ कल्चरल एक्सप्लोज़र प्रोग्राम चला जाएगा
राजस्थानी फिल्म डेस्टिनेशन और राजस्थानी फ़िल्म प्रमोशन के लिए  फिल्म प्रमोशन नीति लागू की जाएगी
पाली, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनेंगे,  जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनाई जाएगी
जयपुर की गणगौरी अस्पताल में भी नई विंग बनेगी,  बाड़मेर, दातारामगढ़ ,सीकर, सिवाना, सपोटरा, कोटरी, हिंडौन करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे,  राजस्थान पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कोर्पोरेशन की घोषणा

1:20PM

बजट में घोषणा :-  विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अलवर के गोविंदगढ़  में उपखण्ड कार्यालय,  टपूकड़ा, नौगांवा को तहसील बनाएंगे
50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की जाएगी

 

1.27 PM
जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगामी वर्ष में 476 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे
 ईस्टर्न कैनाल योजना को लेकर बोले सीएम,  बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा
यह योजना आपने बनाई थी,हम उस योजना को आगे बढ़ा रहे हैं,  आप सभी मदद करें

1.30 PM
केंद्र में जब हमारी सरकार थी तब मैं रिफायनरी के लिए पीछे पड़ा था
अब केन्द्र में आपकी सरकार है ऐसे में आप सभी को पीछे लगना पड़ेगा

  • 1 बानसूर में मिली पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय की सौगात
  • 2  AEN कार्यलय नारायपुर
  • 3  छात्रावास का निर्माण नारायपुर
  • 4  आधुनिक बस स्टैंड बानसूर
  • 5  पानी के लिए नई डीपीआर

बहरोड़:- बर्डोद में नगरपालिका और गंडाला में उपतहसील की घोषणा।
50 लाख तक के फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 2% घटाई जाएगी,सरकारी एजेंसियों के पट्टे की रजिस्ट्री अलॉटमेंट रेट पर की जाएगी

Rajasthan Budget 2021:-  मुख्यमंत्री गहलोत ने की बड़ी घोषणा, रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी भी कम की

 

1.39 PM
सोलर एनर्जी की राज्य में प्रचुर संभावना है
रिप्स 19 के तहत प्रोत्साहन और अनुदान
इक्विपमेंट्स और अन्य एस्टेब्लिशमेंट्स पर बढ़ाया अनुदान
75 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी तक अनुदान

1:43 PM
मनरेगा को लेकर सीएम अशोक की घोषणा
बजट भाषण में गहलोत ने कहा कि सहरिया जनजाति 
और विशेष योग्यजन श्रमिकों को 100 की बजाय 200 दिन काम दिया जायेगा 
मद्य निषेध की दिशा में चलाएगा जनजागरूकता अभियान
स्वर्गीय श्री गुरु चरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान चला जाएगा

1:45 PM
जयपुर में खुलेगा कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूृट
राजधानी जयपुर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम गहलोत ने कहा
जयपुर में 50 करोड़ की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी स्थापित होगा
कोरोना को लेकर विशेष पैकेज
सीएम गहलोत ने बजट अभिभाषण में कोरोना की जंग को लेकर कहा 
बजट में कोरोना प्रबंधन के लिए विशेष पैकेज की घोषणा 
वाटिका, महला ,जयपुर निवाई टोंक
नसीराबाद, किशनगढ़ ,आबूरोड भिंडर बांसवाड़ा में 3000 आवासों का निर्माण हाउसिंग बोर्ड करवाएगा

 

1.48 PM

जयपुर में बनेगा कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब
दिल्ली की तर्ज पर बनेगा विधानसभा के पास क्लब
इस घोषणा पर भी मुख्यमंत्री ने ली चुटकी
इस क्लब से कुछ लोगों को तो फायदा मिलेगा
जो चुपके-चुपके दिल्ली जाकर क्लब में चर्चा करने में माहिर हैं-गहलोत
जयपुर में 700 करोड़ की लागत से विकास कार्य होगा
जयपुर में आगरा रोड पर 113 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क
 इसे सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया-मुख्यमंत्री
910 करोड़ से अधिक की राहत प्रदान की गई है-गहलोत

1.50 PM
जयपुर में खुलेगा कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूृट
राजधानी जयपुर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम गहलोत ने कहा
जयपुर में 50 करोड़ की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी स्थापित होगा
कोरोना को लेकर विशेष पैकेज,  सीएम गहलोत ने बजट अभिभाषण में कोरोना की जंग को लेकर कहा 
बजट में कोरोना प्रबंधन के लिए विशेष पैकेज की घोषणा , 
वाटिका, महला , जयपुर निवाई टोंक,  नसीराबाद, किशनगढ़ , आबूरोड भिंडर बांसवाड़ा में 3000 आवासों का निर्माण हाउसिंग बोर्ड करवाएगा

1.55 PM
जयपुर में बनेगा कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब,  दिल्ली की तर्ज पर बनेगा विधानसभा के पास क्लब
इस घोषणा पर भी मुख्यमंत्री ने ली चुटकी,  इस क्लब से कुछ लोगों को तो फायदा मिलेगा
 जो चुपके-चुपके दिल्ली जाकर क्लब में चर्चा करने में माहिर हैं-गहलोत
जयपुर में 700 करोड़ की लागत से विकास कार्य होगा
जयपुर में आगरा रोड पर 113 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क
इसे सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा

1:59 PM 
कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, लॉकडाउन के दौरान रोका गया वेतन मिलेगा
राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही स्थगित 

  •  25 फरवरी सुबह 11:00 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित


राजस्थान बजट की ताजा अपडेट के लिए पेज रिफ्रेश करते रहे।

Admin

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................