जिले में 89 जगह लगेंगे कोविड टीके, केवल रजिस्ट्रेशन से नही होगा टीकाकरण, प्री अपोईमेंट भी होगा जरूरी

Jun 18, 2021 - 11:49
 0
जिले में 89 जगह लगेंगे कोविड टीके, केवल रजिस्ट्रेशन से नही होगा टीकाकरण, प्री अपोईमेंट भी होगा जरूरी

झुंझुनूं (राजस्थान)कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 18 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 89 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग शिविर आयोजित होंगे।
शुक्रवार को झुंझुनूं में बसन्त विहार स्थित पीएचसी, सीटी डिस्पेन्सरी नम्बर 1 पीएचसी, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा, शहरी सेटेलाईट उप जिला अस्पताल नवलगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकुन्दगढ, राजकला राजकीय गल्र्स स्कूल चिडावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरजगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतडी में एक-एक सीवीसी सेंटर स्थापित होंगे।

  • -:इन जगहों पर स्थापित होंगे दो सीवीसी:-  

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड़ में दो सीवीसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवलगढ में दो सीवीसी, डालमिया बॉयज स्कूल चिडावा में दो सीवीसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी में दो सीवीसी, जयसिंह सीनियर सैकैण्डरी स्कूल खेतड़ी में दो सीवीसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरवाटी में दो सीवीसी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ में दो सीवीसी स्थापित किए गए हैं।

-:केवल रजिस्टे्रशन से टीकाकरण नहीं होगा, प्री अपोईमेंट भी जरूरी:-

 जिला कलक्टर उमर दीन खान ने शहरी क्षेत्रों के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से अपील की है कि उपरोक्त स्थलों पर पूर्व में जिन्हाेंने कोविन सॉफटवेयर पर पंजीकरण कर रखा है तथा कोविन पर प्री अपोईमेंट बुक कर लिया है वे ही सत्र स्थल पर पहुंचे अर्थात अकेले रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण नही किया जायेगा, कोविन सॉफटवेयर पर प्री अपाईमेंट बुक होने पर ही सम्बन्धित को टीकाकरण से लाभान्वित किया जायेगा। ये प्री अपोईमेंट गुरूवार रात 8.30 बजे से खुलेंगे। सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी सम्बन्धित टीकाकरण सत्र स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सा विभाग अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। टीकाकरण सत्र स्थलों पर सम्बन्धित आयुक्त अथवा अधिशाषी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा छाया, पानी की व्यवस्था की जानी सुनिश्चित की जावेगी। उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा टीकाकरण सत्र स्थलों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिको के सहयोग के लिए बी.एल.ओ., पटवारी, ग्राम सेवक आदि की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
 इसी प्रकार जिले की 66 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि चुडै़ला, डाबड़ी धीरसिंह, धनूरी, ढीलसर, गांगियासर, गोखरी ,ढाणी भालोठ, धुलवा, गादली, घसेडा, गुन्ती, झाझां, बुडानियां, चनाना, धतरवाला, गिडानियां, लाम्बा गोठड़ा, नूनियां गोठडा, भड़ौन्दा कलां, भड़ौन्दा खुर्द, बिशनपुरा, बुडाना, देरवाला, पुरोहितों की ढाणी, बीलवा, बेसरडा, चारावास, देवता, डाडा फतेहपुरा, दलेलपुरा, भोजासर, बीरमी, चूडी चतरपुरा, दिलाई दक्षिण, हनुमानपुरा, हेतमसर, बुगाला, चैलासी, चिराना, देवगांव नूआं, देवगांव, देवीपुरा, बनगौठडी कला, धिधवा बिचला, दोबड़ा, दूदवा, डुलानिया, घन्डावा, डुमोली कला, डुमोली खुर्द ,गाडाखेड़ा, घरडाना कला, घरडाना खुर्द ,गुर्जरवास, बेरला, फरट, धिगडिया, डालमिया की ढाणी, भावठडी, जाखोद, भाटीवाड़, भौडकी, चंवरा, छावसरी, छापोली, छऊ ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होगा।

 -: ग्रामीण क्षेत्र के शिविर स्थल पर ही होगा रजिस्टे्रशन :-  

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्थलों पर लगने वाले टीकाकरण शिविर में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीन स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा अर्थात वे लोग शिविर स्थल पर ही अपना पंजीयन करवा सकते हैं। उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों के समग्र प्रभारी होगे। संबंधित ग्राम पंचायत पर लगने वाले वैक्सीनेशन शिविर स्थल पर संबंधित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी छाया, पानी, बैठक व्यवस्था एवं टोकन बनाकर अपने स्तर से वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इन टोकनाें के आधार पर ही वैक्सीनेशन होगा। अन्य किसी भी व्यक्ति का इन सीवीसी पर वैक्सीनेशन नहीं होगा। सरपंच इस संबंध में अपने स्तर पर अपनी ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।

  • रिपोर्ट:- अरुण मुंड

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................