एमएलवी में करोड़ो रूपये के घोटाले के विरोध में किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर उग्र प्रदर्शन किया मीडिया प्रभारी युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सत्र 2013 से लेकर 2020 तक के सैंकड़ों विद्यार्थी जिनका एडमिशन नहीं हो पाया था उनकी फीस कॉलेज में अटकी हुई है। सत्र 2016 व 17 की फीस न तो छात्रों के पास पहुंची है और ना ही कॉलेज में है। विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रशासन को 2 दिन की चेतावनी दी है अगर 2 दिन में मांगे पूरी नहीं हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान गजेन्द्र सिंह राठौड़, शरद सिंह चौहान, विकास कुम्हार, रोनक हिंगड़, हर्षित शर्मा, रोहित सिंह राणावत, धवल कुमार शर्मा, युवराज सिंह पुरावत, हर्षित ओझा, दीपक शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, किरण सालवी, विशाल लालवानी, रितेश सोनी, अभिषेक जोशी, उज्जवल शर्मा, विकास कुमावत, सुरेंद्र सिंह कानावत, प्रदीप चन्नाल, विशाल वैष्णव, हरीश सालवी, रोहित मेघवंशी, पवन शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, नारायण माली, मोनू गुर्जर, माया पुरबिया, ललिता गुर्जर, सुमित्रा पुरबिया, काजल माहेश्वरी, सपना सुथार, आयुषी कोगटा, पिंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।