जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण

May 10, 2021 - 07:19
 0
जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण

थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी सामुदायिक केंद्र का आज रविवार जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया  ने औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि कोरोना बीमारी घातक रूप से पूरे देश मे बढ़ रही हैं । इसको रोकना हम सब की जुम्मेवारी हैं। थानागाजी आने का मुल उद्देश्य था कि  कोरोना के चलते अलवर जिले  का अस्पताल में भारी दबाव हो रहा ।जिसको हल्का करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ऊपर भी कोरोना के मरीजो का इलाज शुरू किया जावेगा।  अलवर  कलेक्टर व सीएमचो , उपखण्ड स्तर के अधिकारियों की टीम सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का देख कर मरीजो का इलाज शुरू किया जावेगा। अलवर जिले के अंदर सभी सीएचसी पर ऑक्सीजन उलपब्ध हो रही हैं। सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।जिला स्तर पर रेमेडीसीवीर भी  जिला स्तर पर आ रहे । इस महामारी को रोकने के लिए आम जन का सहयोग जरूरी हैं। भीड़ को रोकने के लिए जो सुविधाएं जिला स्तर के अस्पताल पर मरीज को मिल रही हैं। वो सीएचसी स्तर पर मिले। थानागाजी में सभी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं।  जल्दी ही यहां पर मरीजो का इलाज शुरू कर दिया जावेगा। कोविड के नियमो के तहत समस्त शादियां निरस्त कर दी हैं। जिसमे ग्यारह आदमी से अधिक अगर व्यक्ति मील तो उन पर एक लाख रु का जुर्माना किया जावेगा। इस पर हमारी सरकारी टीम तहसिल व ग्राम स्तर पर कार्य कर रही हैं। अगर घर मे भी ग्यारह आदमियों से अधिक लोग कार्यक्रम में मील तो उन पर जुर्माना वसूलने के कार्य किया जावेगा। जिले में आक्सीजन की कमी पर बताया कि 300 सिलेंडर जिला स्तर पर आ गए है। सीएमचो कि टीम बंटवारे के अनुसार सभी  सीएचसी  पर सिलेंडर उपलब्ध करवायेगी।  कोविड की अवहेलना के मामले में जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देशो में बताया कि जो बजी इसकी अवहेलना करेगा उस पर आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। अगर बार बार वो नियमो को तोड़ता पाया गया तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के प्रावधान लिए गए है। पोजेटिव लोग घर मे ही आइसोलेट रहे नियमो को नही तोड़े ।इसके बाथ उपखण्ड कार्यालय में थानागाजी विधायक कांती मीना के साथ थानागाजी की जनता को समझाने उनसे आग्रह करने कोरोना के नियमो की अवहेलना नही करने के लिए चर्चा कर राजगढ़, गोलाकाबास के लिए रवाना हो गए।इस मौके पर सीएमचो ओपी मीणा, उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार, तहसीलदार अक्षय चेयरवाल, सीओ बलराम मीणा, विकास अधिकारी कजोड़ मीणा, बीसीएमओ योगेश शुक्ला, डॉ डीसी मीणा, सहित अनेक चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................