10 वर्षों से अधूरा पड़ा विधुत स्टेशन किया चालू, 10 हज़ार ग्रामीणो को मिलेगा लाभ
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) उपखण्ड के गांव धाधरैन में स्थापित विघुत स्टेशन शुक्रबार को सफल तकनीकी परीक्षण के बाद शुरू कर दिया गया। विघुत स्टेशन शुरू होते ही ग्रामीणो में खुशी छा गई और जयकारे लगाऐ तकनीकी परीक्षण के दौरान विघुत निगम के अधिशाषी अभियन्ता डीके गुप्ता सहित अन्य विघुत अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि गांव धाधरैन के इस विघुत स्टेशन का निर्माण 10 साल पूर्व शुरू हुआ था। जो किन्ही कारणो के चलते 10 साल से अधूरा पडा था। जिसके कारण गांव धाधरैन सहित आस पास के ग्रामीणो को भी विघुत आपूर्ति के लिऐ काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा था। वहीं गांव समोगर व दूसरे गांवो के अन्य विघुत स्टेशनो पर लोड बढने से बार बार विघुत फाॅल्ट व विघुत संकट की समस्या से जुजना पड रहा था। विघुत निगम के अधिशाषी अभियन्ता के अनुसार गांव धाधरैन का विघुत स्टेशन शुरू होने नहरा क्षेत्र के अन्य विघुत स्टेशनो पर विघुत लोड कम होगा। वहीं इस क्षेत्र के किसानो को घरेलू व कृषि के लिऐ सुचारू विघुत आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होने बताया कि इस विघुत स्टेशन के चालू होने से करीव 10 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा।