मैथना मे प्रशासन गांवाे के संग शिविर हुआ आयाेजित, सरपंच व एसडीएम सहित अधिकारी रहे माैजूद

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) मैथना में एसडीएम रामकिशाेर मीणा की अध्यक्षता मे प्रशासन गांवों के संग शिविर 2021 आयाेजित किया गया। एसडीएम रामकिशाेर मीणा ने बताया की शिविर मे पिकी निवासी पिसई के पति जीवनराम की मृत्यु साल भर पहले हुई थी। पिकी द्वारा मुख्यमंत्री एकल नारी पेशन याेजना मे आवेदन कर रखा था। किंतु अकाउंट नंबर गलत हाेने की बजह से पेशन याेजना का लाभ नही ले पा रही थी। शिविर ने विकास अधिकारी समय सिह मीणा,सामाजिक न्याय एंव सहकारिता विभाग से छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार व राेहित सिह चाैहान ने माैके पर ही प्रार्थी काे पालनहार याेजना मे आवेदन करवाया व प्रार्थी काे राहत प्रदान करते हुये स्वीकृति जारी करवाकर लाभांवित किया। और माैके पर ही प्रार्थी के जनाधार मे खाता संख्या काे सही करवाया गया।
जिससे की प्रार्थी काे पेशन का लाभ मिल सके। लाभार्थी माैके पर ही पालनहार स्वीकृति जारी हाेने से बेहद खुश दिखी एंव लाभार्थी ने इसके लिए कठूमर प्रशासन का धन्यवाद दिया। इस दाैरान एसडीएम रामकिशाेर मीणा, विकास अधिकारी समय सिह मीना,तहसीलदार हनीफ खान,सरपंच सुकेश गूर्जर द्वारा लाभार्थियाे काे 92 पट्टे वितरित किए। जिसे पाकर लाभार्थी बेहद खुश नजर आये। इस माैके पर 15 जन्म,5 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। वही बिजली विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया। वही महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी जन्माेत्सव व अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयाेजित किया। इस माैके पर सीबीईओ याेगेन्द्र कुशवाह, एसीबीईओ उमेश जैन,सीडीपीओ आशा गूर्जर, सुपरवाईजर दिलीप शर्मा सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।






