जन जागरूकता महा अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

Jul 16, 2020 - 00:36
 0
जन जागरूकता महा अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

सकट अलवर

सकट 15 जुलाई  राज्य सरकार के कोरोना जन जागरूकता महा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सकट में बुधवार को एक दिवसीय आमजन को बैनर पोस्टर द्वारा संदेश पहुंचाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो बी के गुप्ता द्वारा मनरेगा में कार्यरत ढाई सौ श्रमिकों को मास्क व पंपलेट बांटकर की। इसी कड़ी में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट के संयुक्त तत्वधान में व्याख्यानमाला रखी गई। जिसमें कार्यक्रम के संयोजक प्रो पीएम मीणा ने कोरोना वायरस का इतिहास एवं वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि जन जागरण अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को पोस्टरों द्वारा समझाया गया। वही स्थानीय बाजार में जाकर दुकानदारों व ग्राहकों को सामाजिक दूरी रखने के साथ ही मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी गई। इस मौके पर प्रो सुमेर सिंह बैरवा प्रो रजनी मीणा प्रो शिव शर्मा प्रो गिरधारी लाल मीणा प्रो महेंद्र कुमार शर्मा प्रो सत्य प्रकाश मीणा सहित सकट विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा आदि मौजूद थे।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow