कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले फल सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों के काटे चालान

रामगढ़ अलवर
रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड और गोविंदगढ़ मोड पर ठेलियों पर फल सब्जी बेचने वाले ठेली दुकानदारों द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार फल सब्जी नहीं बेचने एवं एक जगह पर स्थाई रूप से खड़े होकर विक्रय करने की रामगढ़ थाना पुलिस को मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए रामगढ़ थाना पुलिस ने एएसआई बंसीलाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए स्थाई रूप से खड़े होकर कल सब्जी बेचने वाले ठेली दुकानदारों के चालान काटे ।
एसआई बंसीलाल ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दोपहर 11:00 बजे बाद दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते पाए जाने पर 7 दुकानदारों के कांटा बाट पुलिस ने जप्त किए हैं और 25 दुकानदार एवं फल सब्जी ठेली विक्रेताओं के चालान काटे हैं।
-: अमित भारद्वाज






