खैरथल - तिजारा जिले में बने 716 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलेक्टर के नवाचार सशक्त खैरथल तिजारा अभियान के दौरान दिव्यांगजनों की स्क्रीनिंग कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से चिन्हित किये गये 716 लोगों को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किये गये थे, उक्त प्रमाण पत्रो में से आज जिला कलेक्टर कार्यालय 142 दिव्यांग प्रमाणपत्र वितरित किये गये, ये प्रमाण पत्र श्रीमान जिला कलेक्टर एवं श्रीमान जिला प्रभारी सचिव नकाते जी के द्वारा वितरित किये गये। दिव्यांगजनों को 14-15 साल बाद दिव्यांग प्रमाणपत्र प्राप्त हुऐ है, जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। उक्त दिव्यांग प्रमाणपत्र के द्वारा दिव्यांगजन व्यक्तियो को पेन्शन, बस रेल टिकिट में छूट प्राप्त हो सकती है एवं सरकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
डॉ० अरविन्द गेट (मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी खैरथल-तिजारा) का कहना है कि - खैरथल तिजारा जिले का कोई भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति जिसको दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाना चाहता है, वह सोमवार से शुकवार कार्यालय समय में ई-मित्र से आवेदन कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।






