पहाड़ी में चल रहे धरने के 11वें दिन उपखण्डाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

धरना स्थल पर पाँच जनो का तीसरे दिन आमरण अनशन है जारी।।झूठे मामले वापिस लेने तथा खननकर्ता को गिरफ्तार करने आदि की है मांग

Feb 11, 2021 - 23:28
 0
पहाड़ी में चल रहे धरने के 11वें दिन उपखण्डाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) पहाड़ी थाना तहसील के गेट पर आज ग्यारवे दिन भी धरना चल रहा है जिसपर पाँच ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठे है जिसमें से दो जनो की तबियत खराब हुई है जिसको लेकर चिकित्सक ने टीम ने निरीक्षण किया है तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजमत ने उपखण्डाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोप झूठे मामले वापिस लेने,अवैध खननकर्ता को गिरफ्तार करने तथा निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।तथा अनशनकारियों के साथ अनहोनी होने पर प्रशासन को दोषी बताया है।
     गौरतलब है कि क्रेसर संचालक तथा ग्रामीणों में विवाद काफी समय से चल रहा है जिसके तहत दोनो तरफ से मामले दर्ज करवाय गए है।हाल में दोनो पक्षो में ज्यादा विवाद बढ़ गया जिसके तहत क्रेसर संचालक के द्वारा क्रेसर पर हमला करने तथा ग्रामीणों द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद तत्कालीन पहाड़ी थानाधिकारी पर निष्पक्ष जांच नही करने तथा एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए 1 तारीख से धरना प्रारम्भ किया जिसके बाद थानाधिकारी को हटाया गया तथा कानून व्यवस्था के लिए नए इन्स्पेक्टर को थानाधिकारी लगाया गया तथा मामलों की जांच एएसपी करने थाने आई थी पर ग्रामीणों के द्वारा आरोप है कि उनकी मांग नही मानी गई है जिसको लेकर तीन दिन से पाँच जने आमरण अनशन पर बैठ गए है इस धरने के तहत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व के भी ज्ञापन दिया तथा सरपंचजन धरने के समर्थन में धरने पर बैठते है पर अभी तक प्रशासन की तरफ से आश्वाशन नही देने से क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................