पालिकाध्यक्ष ने ली बीट प्रभारीयों की क्लास, तीन दिन में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे में बिगडती सफाई व रोशनी व्यवस्था से नाराज पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बुधवार को पालिका सभागार में सफाई बीट प्रभारीयों की क्लास लेते हुए तीन दिन में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था में सहयोग नही करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की चेतावनी दी। बैठक में पालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग,सफाई निरीक्षक नाहरसिंह, पूर्व पार्षद दिनेश महलौनी, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। बैठक में कुछ बीट प्रभारीयों ने बिगडती सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ पार्षदों के अनाधिकृत हस्तक्षेप व पालिका में नए भर्ती हुए कुछ सफाई कर्मीयों की मनमानी और सफाई कार्य में कोई सहयोग नही किए जाने की भी शिकायत की और बताया कि वह सफाई कार्य करने के बजाए बाबूजी बने कुछ लोगों की खुशामद में लगे रहते है। जिसका असर असल सफाई कर्मीयों के काम व व्यवहार पर भी पडता है। पालिकाध्यक्ष ने सफाई बीट प्रभारीयों को सख्त हिदायत देते हुए स्पष्ट कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्हें शिकवे शिकायत या बहाने नही काम चाहिए। अन्यथा सफाईकार्य में सहयोग नही करने वाले सफाई कर्मीयों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।