ऊर्जा मंत्री ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेकर वर-वधू को दिया आर्शीवाद

आने वाले समय में प्रदेश में किसानों और उद्योगों को निर्बाध बिजली मिलेगी- ऊर्जा मंत्री

Nov 12, 2024 - 18:31
 0
ऊर्जा मंत्री ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेकर वर-वधू को दिया आर्शीवाद

भरतपुर, 12 नवम्बर।(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एक दिवसीय दौर पर जिले के बयाना उपखंड पहुंचे जहां जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। 
ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान पूर्व में प्राप्त हुई समस्याओं के निराकरण की जानकारी लेकर आमजन को प्रदान की गई राहत के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों की सुनी समस्याएं सुनकर मौके पर ही निराकरण कराया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को बजट घोषणा 132 केवी सबस्टेशन ग्राम सूपा और 220 केवी सबस्टेशन निभेरा के प्रगतिरत कार्य की जानकारी लेकर समय पर पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं में जमीन आवंटन हो चुका है टेंडर प्रक्रिया जल्दी पूरी करे जिससे आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके। ऊर्जा मंत्री ने आमजन से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिजली की सभी समस्याओं को दूर कर जनता को किसानों को सुलभ व सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा आने वाले 4 साल में किसानों को निर्बाध बिजली मिलेगी और उद्योगों को भी समय पर बिजली मिल सकेगी, इसके लिए राइजिंग राजस्थान में भी 5000 करोड़ के एमओयू होने जा रहे हैं। पूर्व में भी जो एमओयू हुए हैं उनको धरातल पर उतारा जा रहा है मुख्यमंत्रीजी का सपना है विकसित राजस्थान हो समृद्ध राजस्थान हो किसान समृद्ध हो। 
धाकड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में लिया भाग-
ऊर्जा मंत्री नागर ने बयाना में कस्बे में आयोजित धाकड़ समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेकर वर-वधु को आर्शाीवाद प्रदान किया। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में अत्यधिक खर्चे से बचते हुए सामुहिक विवाह अपनाऐं जिससे समाज में समानता आ सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा, संस्कार एवं सफलता के लिए सभी मिलकर कार्य करें जिससे युवा देश-प्रदेश के विकास में भागीदार बन सकें। उन्होंने नव वर-वधु को आर्शीवाद देते हुए कहा कि भविष्य में सामुहिक विवाह सम्मेलन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए एम्बेसेडर के रूप में कार्य कार्य करें। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सामुहिक आयोजन को बढावा देने का आव्हान करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद देकर उनके सुखी जीवन की कामना की एवं समाज बंधुओ को देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व बयाना रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर विधायक डॉ. ऋतु बनावत, वैर विधायक बहादुरसिंह कोली ने अगवानी कर स्वागत किया। आमजन द्वारा 132 केवी सबस्टेशन ग्राम सूपा और 220 केवी सबस्टेशन निभेरा के लिए आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है