युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका, बानसूर क्षेत्र में फैली सनसनी

गांव बुटेरी से बबेरा जाने वाले श्मशान घाट पर मिला शव, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, ग्राम बुटेरी निवासी वीरेंद्र का बताया जा रहा शव

Mar 4, 2021 - 17:13
 0
युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका, बानसूर क्षेत्र में फैली सनसनी

बानसूर (अलवर, राजस्थान/ रविंद्र शेखावत) अलवर जिले के बानसूर कस्बे स्थित बुटेरी गांव से बुबेरा जाने वाली सिर्फ पर शमशान घाट के समीप अशोक है एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौके का मुरैना किया मृतक बुटेरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है मृतक की पहचान बुटेरी निवासी रविंद्र शेखावत पुत्र जस्सू शेखावत 38 वर्ष के रूप में की गई है जो मजदूरी का कार्य करता है
घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ शिव देशराज सिंह नीमराणा सीओ महावीर सिंह शेखावत बानसूर थाना अधिकारी हरसोरा थाना अधिकारी सहित यूआईटीएम सहित डॉग स्कॉट है एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से घटना का मौका मुआयना किया पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच कर तथ्य जुटाने में जुट गई है वहीं पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है

हम आपको बता दें कि युवक के सब से कुछ ही दूर अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टरों के पहियों के निशान भी मिले हैं मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि आसपास क्षेत्र में अवैध खनन बहुत तेजी से हो रहा है लेकिन पुलिस और प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर खनन माफियाओं द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है पुलिस व प्रशासन इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करता ग्रामीण इस घटना को अवैध खनन थे भी जुड़ते नजर आ रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

वहीं बीते 10 घंटो से शव रोड पर रखककर परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे हुए है।बताया जा रहा है मृतक रविन्द्र शेखावत मजदूरी का कार्य करता है।तथा बीती रात्रि को करीब2.30 बजे मृतक रविन्द्र को बुलाने आया था।ग्रामीणों ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व मृतक रविन्द्र के भतिजे कालू की भी हत्या की गई थी। लेकिन बानसूर पुलिस ने आठ माह बाद भी हत्या का खुलासा नहीं हुआ जिसको लेकर पुलिस पर भष्टाचार व मिलीभगत का आरोप लगाया।जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................