गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रोली से अवैध बजरी परिवहन करता हुआ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Sep 12, 2021 - 03:16
 0
गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रोली से अवैध बजरी परिवहन करता हुआ एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोविंदगढ़ अलवर

पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम  द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह के निर्देशन व  आरपीएस कार्यावाहक पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार वृत्त रामगढ़ के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना गोविन्दगढ़ के थानाधिकारी  सुरेश सिहं उपनिरिक्षक  के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही की गई।

घटना एवं कार्यवाही का विवरण:- 

खनिज विभाग टीम व पुलिस थाना गोविन्दगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा जिला कलेक्टर अलवर द्वारा गठित एसआईटी एवं  पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेश की पालना में खनिज विभाग व पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन / निर्गमन की रोकथाम हेतु थाने के एएसआई उमरदीन मय कानि0 भरतसिह 2592 मय बोलेरो सरकारी चालक बुद्धराम 1518 के साथ  जैद अली के थाने से रवाना किया गया चौकिंग के दौरान रामगढ़ मोड के पास रामगढ़ की तरफ से एक ट्रैक्टर महिन्द्रा रंग लाल मय ट्रोली खनिज बजरी से भरा हुआ आता दिखाई दिया जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 02 आरई 1092 अकित पाया गया जिसकी ट्रोली में लगभग 6 टन बजरी ताजा खनन कर भरा हुआ पाया गया । उक्त ट्रेक्टर के खनिज सम्बन्धी रवन्ना आदि नहीं पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम रोबदीन पुत्र आसु जाति मेव उम्र 20 साल निवासी गुगडोद तहसील रामगढ़ जिला अलवर का होना बताया अवैध खनन की श्रेणी में आने पर खनिज विभाग टीम द्वारा मोके पर ट्रेक्टर ट्रोली मय खनिज बजरी को जब्त कर फर्द जब्ती व मोका पंचनामा बनाया गया
 उक्त प्रकरण में इस प्रकरण में कुल राशि रुपये 127100 रुपये वसुलनिय बनने पर खनिज विभाग टीम द्वारा वाहन चालक को उक्त शास्ती राशि जमा कराने हेतु कहा गया तो वाहन चालक ने जमा कराने से मना कर दिया वाहन चालक द्वारा चोरी छिपे खनिज बजरी का खनन कर निर्गमन करने पर वाहन चालक के विरुद्ध 379 आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा
4/21 तथा एमएमसीआर 2017 के नियम 54 / 60 के तहत अपराध बनना पाये जाने पर  जैद अली द्वारा कार्यवाही हेतू एक टाईप शुदा रिपोर्ट मय फर्दात के पेश की जिस पर अभियोग सख्यां 247/21 दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा है। मुलजिम को बाद अनुसन्धान गिरफ्तार किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow