म्हारी योजना म्हारो अधिकार के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित

Oct 20, 2020 - 23:54
 0
म्हारी योजना म्हारो अधिकार के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित

अलवर,राजस्थान 
किशनगढ़बास। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल में व्यक्तिगत उपस्थिति व सोशल डिस्टेंसिंग के मानको को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाईन नालसा विधिक सेवा शिविर (मॉडल स्कीम म्हारी योजना म्हारो अधिकार) अभियान का आयोजन 08 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लगातार  पंचायत समिति किषनगढ़बास के समस्त ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति की विधिक टीम द्वारा अधिक से अधिक लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। तालुका विधिक सेवा समिति की विधिक जागरूकता टीम के सदस्य पीएलवी गुलाब शर्मा, अकरम खान, योगेष सैन एवं नीरज कुमारी पंचायत समिति किषनगढ़बास के समस्त ग्राम पंचायतों में लगाई गयी ड्यूटी के दिन ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम आदी के सहयोग से गॉव-गॉव- घर घर जाकर लाभार्थियों का चिन्हींकरण कर उनके फॉर्म भरवा रहे हैं एवं आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी एवं लाभ उपलब्ध करवा रहे हैं।

श्रीमती हुडडा ने बताया कि प्रत्येक दिवस विधिक जागरूकता टीम के सदस्यगण द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर जाकर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, संबंधित कनिष्ठ सहायक, एएनएम आदि के साथ डोर-टू-डोर जाकर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से पात्र व्यक्तियो का चिन्हिकरण किया जा रहा है। चिन्हिकरण के दौरान संबंधित व्यक्तियो से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से फार्म भरवाए जा रहे हैं। तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढबास द्वारा प्रत्येक दिवस उक्त चिन्हित लोगो को संबंधित योजना का लाभ दिलवाये जाने हेतु फॉलोअप किया जा रहा है। श्रीमती हुडडा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ प्रदान करने के साथ ही कोविड-19 के संबंध में प्रदान किये गये दिशा निर्देशो की पालना करना है।

  • गोल्ड़ी गरेवाल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................