रक्षाबंधन की तैयारीयां पूर्ण, आज बहनें सजाऐंगी भाईयों की कलाई

Aug 3, 2020 - 02:30
 0
रक्षाबंधन की तैयारीयां पूर्ण, आज बहनें सजाऐंगी भाईयों की कलाई

बयाना भरतपुर

बयाना 02 अगस्त। भाई बहन के अटूट बंधन व अनूठे प्रेम प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर सभी परिवारों में त्यौहार संबंधी तैयारीयां लगभग पूरी कर ली गई है। आज सोमवार को बहनें पूजा अर्चना के पश्चात अपने भाई भतीजों की खुशहाली व सुख समृद्धि और दीर्घायु होने की कामना के साथ उनकी कलाईयों पर राखी बांधकर सजाऐंगी। रक्षा बंधन के इस त्यौहार को लेकर भाई बहनों, खास तौर से महिलाओं में पूरे साल इंतजार और उत्साह का माहौल रहता है। रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहनें अपने भाई भतीजों की कलाई पर राखीयां सजाकर उनकी सुख समृद्धि की कामनाऐं करती है व मिठाई खिलाकर नगदी और उपहार प्राप्त करती है। वही भाई भी उन्हें सुरक्षा और सामाजिक रिश्तों को निभाने का वचन और विश्वास दिलाते है। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व भी इस बार यहां के बाजारों में रक्षाबंधन के त्यौहार पर होने वाली ग्राहकों की भीड भाड व चहलपहल फीकी रही। जबकि पूर्व के वर्षों में इस त्यौहार पर राखीयां, नए वस्त्र, घेवर, फैनी, आदि मिठाईयां तथा सेवई, चावल, बूरा, घी, आदि चीजों की बडी तादाद में बिक्री होती थी। जिससे बाजारों में काफी रौनक रहती थी। किन्तु इस बार यह रौनक फीकी होने से दुकानदारों में मायूसी का आलम देखा गया। दुकानदारों व महिलाओं की माने तो इस बार तेजी से बढती महंगाई, बेरोजगारी व कोरोना संकट का असर आम आदमी के जनजीवन के साथ साथ त्यौहारों पर भी पड रहा है। जिससे अब त्यौहारों को भी रस्म अदायगी के बतौर मनाने को मजबूर है।

रोडवेज ने की विशेष व्यवस्थाः-इधर सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व पर बसों में यात्रीभार बढने की संभावना के चलते रोडवेज निगम की ओर से भी यहां विशेष इंतजाम किए गए है। रोडवेज प्रभारी के अनुसार इस दिन राज्यसरकार के आदेशानुसार महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में राजस्थान सीमा के अंदर निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई है। यात्री भार बढने पर अतिरिक्त बसें व स्टाफ लगाने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। एक बस में 47 से अधिक यात्री व बिना स्क्रििनिंग किए किसी को नही बैठाया जा सकेेगा।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow