डीग कस्बे में मां-बेटी, जनूंथर में मां-बेटा और बेढम मे एक युवक निकले कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में लगा कर्फ्यू

Jul 6, 2020 - 23:35
 0
डीग कस्बे में मां-बेटी, जनूंथर में मां-बेटा और बेढम मे एक युवक निकले कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में लगा कर्फ्यू

डीग,भरतपुर 
डीग -6 जुलाई डीग कस्बे में मां - बेटी , जनूथर में मां बेटा ओर उपखण्ड के गांव  बेगम निवासी एक युवक सोमवार को कोरोना पॉजिटिव निकले है।  एसडीएम ने गांव वेढम के प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार सोमवार को डीग कस्बे में  रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला व उसकी डेढ़ साल की बेटी कोरना पॉजिटिव निकली है। जोकि  3 जुलाई को  कोरोना पॉजिटिव मिले अपने के पति के संपर्क में आई थी। जबकि कस्बा जनूथर  में एक 55 वर्षीय महिला और उसका 24 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 3 जुलाई को इस महिला की गर्भवती पुत्र वधू भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। डीग उप खंड के गांव वेढम मैं कोरोना पॉजिटिव निकला 23 वर्षीय युवक को इलाज के लिए रविवार को उसके गांव वेढम से भरतपुर और भरतपुर से जयपुर ले जाया गया था जयपुर में रविवार को उसका कोविड 19 का सैंपल लिया गया जिसकी सोमवार को आई रिपोर्ट में वह युवक पॉजिटिव निकला है जबकि प्रभावित क्षेत्र में 3 जुलाई से ही कर्फ्यू लगा हुआ है । जबकि तीसरा कोरोना पॉजिटिव मिला  62 वर्षीय वृद्ध डीग उप खंड के गांव पास्ता का निवासी है। जो 2 जुलाई को  बुखार से पीड़ित होने पर दिखाने के लिए भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल  गया था जहां  इलाज के दौरान उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव  मिली है। वर्तमान में वह भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल में  भर्ती है ।पीएचसी खोह से वेढम पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आए परिवार  के लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर  उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है।

कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने बताया है कि लोगों को कोरोनावायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए गांव वेढम के प्रभावित क्षेत्र गोविंदा पुत्र धनमत गुर्जर के मकान से लखन पुत्र बाबू गुर्जर के मकान तक संपूर्ण आबादी क्षेत्र में  सोमवार से कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी गई है। जबकि डीग की राजीव कॉलोनी और जनूथर के प्रभावित क्षेत्र में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow