सेल्समैन हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

Oct 28, 2020 - 01:54
 0
सेल्समैन हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

खैरथल अलवर

खैरथल। धानका आदिवासी जनजाति उत्थान समिति ने खैरथल थाना क्षेत्र के कूमपुर गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन की आग में झुलस कर हुई मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। समिति जिलाध्यक्ष मुकेश बावलिया ने बताया कि पूर्व विधायक सूरजभान धानका के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को मृतक सेल्समैन के गांव झाड़का में पहुंचकर पीडि़त परिवार के सदस्यों से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से घटना की तथ्यात्मक जानकारी ली। मृतक के परिजनों ने बताया कि उन पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मृतक के परिजन आज राज्य के एक प्रमुख समाचार पत्र में पुलिस उपाधीक्षक के हवाले से प्रकाशित समाचार को लेकर आश्चर्य प्रकट कर रहे थे। मृतक के परिजनों ने अवगत कराया कि उनका कोई राजीनामा किसी के साथ नहीं हुआ है, जैसा की प्रकाशित समाचार में कहा गया है। पीडि़तों का यह भी कहना है कि वे इस मामले में न्याय चाहते हैं। पीडि़त पक्ष ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को न्याय दिलाने में सहयोग के लिए एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष बावलिया के अनुसार इस प्रकरण को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन के लिए रणनीति बनाई जा रही है। समिति का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही न्याय की मांग को लेकर जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर कार्रवाई कराएगा। पूर्व विधायक सूरजभान धानका ने मृतक  के परिजनों को भरोसा दिलाया की इस मामले में पूरा समाज और अनेक दलित संगठन उनके साथ है। प्रकरण में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................