जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनो संघर्ष आधा दर्जन लोग घायल

अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिससे एक पक्ष की तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे से एक को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोहा गांव निवासी रतनलाल और उसके पुत्र महेंद्र सहित महिलाएं कविता किरण और सविता पर गांव के ही साहुन, रुझदार, हारून सहित 15 से 20 लोगों ने लाठी फारसी और फावडे से हमला कर दिया मामला जमीन को लेकर बताया जा रहा है जिसमें सरसों की खेती करते समय परिवार के ऊपर जाति विशेष के लोगों द्वारा हमला किया गया रतनलाल को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया है।






