अमरनाथ सेवा मण्डल की ओर से सरकारी अस्पताल में लगाया गया आरओ सहित वाटर कूलर

खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल में सोमवार को अमरनाथ यात्रा सेवा मण्डल की औऱ से एक आर ओ सहित वाटर कूलर दान दिया गया । सेवा मण्डल के दयाराम महावर ने बताया कि कस्बे के सरकारी अस्पताल में रोगियों व स्टाफ को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से यह दान किया गया है । इस मौके पर सेवा मण्डल के अशोक गुप्ता ,सुभाष गोयल ,अनुज गुप्ता मौजूद रहे ।
अस्पताल प्रभारी डॉ नितिन शर्मा ,वरिष्ट चिकित्सक डॉ राजेश लालवानी ने अमरनाथ यात्रा सेवा मण्डल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मानवता की सेवा कार्य मे अग्रणी रहने वाली संस्था ने समय समय पर अस्पताल में बहुत योगदान दिया है ।






