पुलिस ने कुए का पानी खाली कर बरामद की शीतला माता की मूर्ति
पुलिस ने चार नाबालिग आरोपी के गिरफ्तार l पूर्व विधायक ज्ञानदेव का आरोप, असल आरोपी नहीं पकड़े तो थाने पर धरना l

रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जय कॉलोनी डोली में शीतला माता मंदिर से गायब मूर्ति को पुलिस ने पास के ही एक कुएं से बरामद कर लिया है l पुलिस ने मामले में निरुद्ध किए गए चार नाबालिग आरोपियों से पूछताछ के बाद मंदिर चबूतरे के समीप स्थित एक कुएं से सोमवार को शीतला माता की मूर्ति को बरामद किया है l
- खंडित है मूर्ति:
शीतला माता के चबूतरे से मूर्ति को हटाकर आरोपियों द्वारा कुआं में फेंक देने का आरोप लगाने वाली महिला की जिस बात को पुलिस मानने से इंकार कर रही थी l
कथित नाबालिग आरोपियों से पूछताछ के बाद कुएं से बरामद मूर्ति ने प्रत्यक्षदर्शी महिला एवं ग्रामीणों के आरोप को एक तरह से सिद्ध कर दिया है l
- पानी से भरा था कुआं:
थानाधिकारी रामनिवास मीणा के अनुसार नाबालिक आरोपियों के कबूलनामे के बाद चबूतरे से कुछ दूरी पर स्थित पानी से भरे कुएं को ट्रैक्टर चलित मोटर से खाली किया गया l इसके बाद एएसआई बंसीलाल ने ग्रामीणों की मदद से तलाश कर मूर्ति को बाहर निकाला l यह मूर्ति खंडित अवस्था में मिली है l
- गुनहगारों को बचा रही है पुलिस:
पूरे मामले को लेकर जहां एक तरफ ग्रामीणों में आक्रोश है l वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पुलिस पर नामजद असल गुनहगारों को बचाने का आरोप लगाया है l आहूजा ने कहा कि पुलिस ने दबाव में समुदाय विशेष के असल गुनहगारों को बचाने के लिए परिवार के नाबालिक मासूम बच्चों पर आरोप मढ़ दिया है l पूर्व विधायक ने पुलिस को चेतावनी भरे लहजे में कहा की यदि 4 मार्च तक असल आरोपी नहीं पकड़े गए तो पकड़े गए पूरी ताकत के साथ रामगढ़ थाने का घेराव कर धरना दिया जाए l
रामनिवास मीणा (थानाधिकारी रामगढ़) का कहना है कि: - नामजद आरोपी परिवार के दो बच्चों से पूछताछ में दो और अन्य बच्चों के नाम इस घटना में सामने आए l जिस पर चारों बच्चों को थाने लाकर पूछताछ की जाकर कुए से मूर्ति बरामद कर ली है l इस मामले में चारों बच्चे ही आरोपी है l तथा कोई भी बालिग व्यक्ति इस घटना में शामिल नहीं है l






