प्रदेश में युवा विरोधी सरकार: जाबिद खान
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजीव गांधी युवा मित्र संधर्ष समिति राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिला उपाध्यक्ष जाबिद खान ने कहा है कि प्रदेश में युवा विरोधी सरकार है इस सरकार ने 55 हजार युवाओं को घर बैठाया है 5 हजार युवा मित्रों को नौकरी से बाहर किया है 50 हजार गांधी प्रेरकों की भर्ती का रिजल्ट घोषित ना करते हुए भर्ती को रद्द किया है। 16 मार्च 2024 को सरकार के प्रतिनिधि मंडल और युवा मित्रों के बीच सहमति बनी की आचार संहिता के बाद पुनः बहाली की जाएगी।अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है। युवाओ को अपने हक के लिए शांतिपूर्ण प्रर्दशन की शहीद स्मारक पर जयपुर मे अनुमति तक नही दी जा रही है।
अब राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव है तो सरकार प्रचार कर रही है कि 70 हजार युवाओं को नौकरी देगी भजनलाल सरकार । ये वैसा ही जुमला साबित होगा जैसे पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी, फिर 10 साल मे कितनी नौकरी दी गई देश के सामने है। इस सरकार की कथनी और करनी मे अन्तर है इनका उद्देश्य केवल चुनावों मे वादें करना और चुनाव जीतने तक सिमित है और फिर जुमला साबित होते है इनके वादे ।