वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत जहरीली कोबरा नागिन को पकड़ा
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा के हरिणी कला गांव में हनुमान पोखरना के फार्म हाउस पर बने स्विमिंग पूल के अंदर एक जहरीला सांप दिखाई दिया इस पर हनुमान पोखरना ने इसकी सूचना वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को दी राणावत तुरंत प्रभाव से फार्म हाउस पर पहुंचे और 1 घंटे के भारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उस कोबरा ज़हरीली नागिन को पकड़ा गया और कुलदीप सिंह राणावत ने बताया कि यह नागिन जहरीली होती है और इसके काटने से आदमी की मृत्यु हो जाती हैं आज रेस्क्यू कर के पकड़ने के बाद इसको जंगल में छोडा जाएगा और फिलहाल अभी पोखरना परिवार को इस से भय मुक्त किया गया है और उन्होंने भी चैन की सांस ली और कुलदीप सिंह राणावत ने बताया कि कहीं पर भी कोई जहरीले जानवर दिखे तो उनको मारे नहीं उनकी सूचना हमें दें और वन्य जीव को बचाने में मदद करें
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट