सेन जयंती के उपलक्ष्य में वर्क्युल स्नेह मिलन ऑनलाइन मनाई

May 8, 2021 - 23:58
 0
सेन जयंती के उपलक्ष्य में वर्क्युल स्नेह मिलन ऑनलाइन मनाई

कोशीथल (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामनिवास सैन) कोशीथल में आज 721 वीं सेन जयंती के उपलक्ष पर आाॕन लाइन स्नेह मिलन वार्ता रखी गई | जिसमें प्रवक्ता सुरेश सेन ( हठीला ) और राम निवास सेन कोशीथल के सुंदर प्रयास से पहली बार बहुत ही शानदार स्नेह मिलन वार्ता हुई जिसमें समाज के समस्त सभ्रांत जनमानस से समाजोत्थान में हमारी पहल पर विचारों का आदान- प्रदान हुआ जिसमें राम निवास सेन ,सुरेश हठीला,सुरेश कटार , नरेश कुमार  सेईवाल ,राधेश्याम  ( बड़ी सादड़ी ) सांवरा मल, भैरू लाल  ( नारायणी सेना ) ,सत्यनारायण महेंद्रगढ़ ,विकास पांसल ,कमलेश बिजौलिया ,बनवारी नेतावल ,शंभू लाल जी गूंदली व शिव शंकर जी सेन मांडल , देबीलाल सेन ( अध्यक्ष - सेन क्षौरकार वेल फेयर भीलवाड़ा ) और भी गणमान्य समाज जन ने समाज विकास  के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया | कोरोना के इस संकट में हम एक दूसरे का सहारा कैसे बनें और सरकार की मंशा पर किस प्रकार खरा उतरकर हमारी एकता व अखंडता पर गौरव महसूस करें इस पर बहुत ही सुंदर वार्ता हुई लगभग दो घंटे चली इस वार्ता को ससशसोशल मिडिया पर बहुत सराहा जा रहा है | वार्ता के अध्यक्ष राधेश्याम  सेन बड़ी सादड़ी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया की अब इस प्रकार की वार्ता समय - समय पर होती रहनी चाहिये तभी नये मार्ग प्रशस्त होंगे कार्यक्रम के अंत में सुरेश हठीला व राम निवास कोशीथल ने एक स्वर में _

समाज को बढाना है, तो नफरतों को मिटाना है || पंक्तियां पढ़कर नारा लगवाया सेन समाज - जिंदाबाद | इस प्रकार वार्ता का समापन हुआ |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................