कस्बे में निकाली गई कलश शोभायात्रा भगवान राम बागलेश्वर धाम के जयकारों से गूंजा रामगढ़
रामगढ़ (अलवर/ अमित भारद्वाज) सनातन धर्म और हिन्दू संस्कृति का विश्व में प्रचार करने वाले बागेश्वर धाम संत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के लोहिया का तिबारा पर दिनांक छः से आठ तक की जाने वाली हनुमंत कथा के उपलक्ष्य में आज रामगढ़ कस्बे में विशाल कलश शोभायात्रा किला मौहल्ले के मंदिर से रेलवे स्टेशन रोड़ हनुमान मंदिर तक निकाली गई। जिसमें लगभग एक हजार महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया।
कलश शोभायात्रा में कस्बे के धर्म प्रेमियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर और फल एवं,जलजीरा और बिस्कुट आदि बांट कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कलश शोभायात्रा के भूडवाले हनुमान मंदिर पर पंहुचने के बाद शोभायात्रा में शामिल सभी महिलाओं और धर्म प्रेमियों द्वारा हनुमान चालीसा और आरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा का नेतृत्व नरेश अग्रवाल और नवल मिश्रा द्वारा किया गया। शोभायात्रा के आगे चल रही डीजे गाड़ी से मास्टर मदन गोपाल मुखीजा हनुमान जी की जयघोष और शोभायात्रा को निर्देशित करते चल रहे थे। इस दौरान नरेश गोयल,राजवीर गुर्जर, दिनेश चौहानसूर्य स्वरुप शर्मा, राजीव मित्तल, संतोष चौधरी,घनश्याम खंडेलवाल,राजेश खंडेलवाल, जगदीश शर्मा, नवल किशोर मिश्रा, मनीष खंडेलवाल, फूलचंद खंडेलवाल,पन्नीलाल, रिंकू बाबा, नितेश शर्मा,रवि सिंह राजपूत, हरिओम शर्मा,गजेंद्र शर्मा,अलवर से आए जितेन्द्र सैनी,बाबूलाल मित्तल,मुकेश आदि मौजूद रहे।