राजगढ़ माचाड़ी सड़क मार्ग पर छाहर्रीन धाम हनुमानजी मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थित तीर्थेश्वर महादेव मंदिर पर प्रगति कार्य जोरों पर
क्षृद्वालुओं ने की सराह

राजगढ़ (अलवर / अनिल कुमार गुप्ता ) राजगढ़ माचाड़ी सड़क मार्ग के मध्य स्थित छाहर्रीन धाम हनुमानजी महाराज के मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य द्वार के समीप महादेव जी के मंदिर के आसपास पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ पहाड़ी के आगामी आने वाली बरसात को देखने हुए क्षृद्वालुओं एवं सभी के सहयोग से सुरक्षा दीवार निर्माण करने का कार्य निरन्तर चल रहा है।जिसकी सभी क्षृद्वालु भक्तों आमजन ने सराहना करते हुए पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है। वहीं इससे मंदिर पर आने वाले लोगों के लिए।
सुविधाएं बढ़ाने की बात कही।






