व्यवस्था के अभाव में क्रेन से पन्द्रह घंटे में पहुंचा गौवंश से भरा ट्रक: करीब आधा दर्जन गौवंश गंभीर उपचार जारी
राजगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में चैनेज नम्बर 115.4 पर भोरंगी धाम गौशाला व अलवर के गौरक्षकों ने कार्यवाही करते हुए गौवंशो से भरा हुआ गुरुवार को ट्रक पकड़ा। करीब 28 गौवंशो से भरे ट्रक को गौतस्कर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर देर रात्रि लक्ष्मणगढ़ पुलिस एक्सप्रेस वे पर पहुंची। जिन्हें शुक्रवार की सुबह राजगढ़ कस्बे के भोरंगी धाम गौशाला लाये। भोरंगी धाम गौशाला के गौरक्षक प्रशांत पंडित ने बताया कि गुरुवार को उन्हें सूचना मिली की एक ट्रक खराब खड़ा हुआ है। जिसमे गौवंश भरे हुए है। सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि NHAI की लापरवाही के कारण गौवंशो से भरे हुए ट्रक को लेकर करीब 15 घण्टे बाद राजगढ़ भोरंगी धाम गौशाला पहुंचे। NHAI की ओर से क्रेन उपलब्ध नही होने के कारण उन्हें गौवंशो को लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।